Rewa news : तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला
हनुमना से सिंगरौली मार्ग पर शिवगढ़ के पास तेज रफ्तार हाइवा चालक ने बाइक सवार को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया जिससे युवक की;
Rewa news : तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला
रीवा। हनुमना से सिंगरौली मार्ग पर शिवगढ़ के पास तेज रफ्तार हाइवा चालक ने बाइक सवार को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
जानकारी अनुसार मृतक लोढ़ी निवासी समर बहादुर सिंह पिता कृष्णदेव सिंह बताया गया है। घटना की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गये और मार्ग में जाम लगा दिया। हनुमना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुटी है।