Rewa News : टेंट कारोबारी के गोदाम से निकला गरीबों का खाद्यान्न, आरोपी फरार
जिले में गरीबों के राशन पर खद्यान्न माफियाओं का कब्जा है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर हो रही लगतार कार्रवाई के बाद भी लोग सबक लेने को तैयार नही है।
रीवा (Rewa News) : जिले में गरीबों के राशन पर खाद्यान्य माफियाओं का कब्जा है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर हो रही लगतार कार्रवाई के बाद भी लोग सबक लेने को तैयार नही है।रातो रात लखपती होने के सपने देखने वाले गरीबों के खाद्यान्न पर अपनी गिद्ध दृष्टि बनाये रहते हैं और मौका मिलते ही काम कर जाते है। रविवार को कटरा-कलवारी मोड़ पर संचालित टेंट हाउस कारोबारी के गोदाम में गरीबो का खाद्यान्न बरामद किया गया हैं। जिसमें 83 बोरी गेहूं व 60 बोरी चावल मिला है।
कलेक्टर के आदेश पर पहुंचा प्रशासन
जानकारी के अनुसार टेंट गोदाम में खाद्यान्न की जानकारी होने पर इसकी सूचना कलेक्टर को दी गई। जिसके बाद कलेक्टर इलैयाराजा टी के आदेश पर प्रभारी खाद्य नियंत्रक एस खान की टीम मौके पर पहुंची। वहीं त्योथर नायब तहसीलदार सतीश सोनी ने छापाकार कर लाखों रुपए कीमत का खाद्यान्न पकड़ा है। यह कार्रवाई कलवारी मोड पर टेंट कारोबार के गोदाम से 80 बोरी गेंहूं व 60 बोरी चावल की बोरियां बरामद की गई हैं। कर्रवाई में टेंट कोरोबारी कैलाश गुप्ता फरार बताया जा रहा है।
पत्नी की मौजूदगी में बनी जब्ती
टेंट संचालक कैलाश गुप्ता के फरार हो जाने से टीम ने उसकी पत्नी विभा गुप्ता के सामने जब्ती बनाई। जब्त किया गया 80 बोरी गेहूं तथा 60 बोरी चावल कटरा सहकारी समिति में प्रबंधक को सुपुर्द कर दिया है। उक्त खाद्यान्न की कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही हैं। वही मामला पुलिस को भी सौंप दिया गया हैं। जिसके बाद पुलिस अरोपी की तलाश में जुट गया है। इस कार्रवाई के बाद सबसे बडी चुनौती यह है कि यह खाद्यान्न किसके द्वारा टेंट कारोबारी के पास पहुंचा। आरोपी की टेंट संचालक की गिरफतारी के बाद ही जानकारी एकत्र हो पायेगी।