REWA NEWS : बोलेरो की टक्कर से चिकित्सक की मौत
REWA NEWS : बोलेरो की टक्कर से चिकित्सक की मौत REWA NEWS। नगर परिषद चाकघाट के बार्डर रोड पर संचालित शिवगंगा डेंटल क्लीनिक के संचालक
REWA NEWS। नगर परिषद चाकघाट के बार्डर रोड पर संचालित शिवगंगा डेंटल क्लीनिक के संचालक डा. शिवम केशरवानी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार चाकघाट निवासी डा. शिवम केशरवानी पुत्र देवदास उम्र 28 वर्ष जो अपनी बाइक से निजी कार्य से शुक्रवार को प्रयागराज की तरफ जा रहे थे।
AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF
नारीबारी चैकी क्षेत्र अंतर्गत सुरवल सहनी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना का
शिकार हो गये और उनकी मौत हो गई।
Rewa news : सड़क दुर्घटना में एक मृत, एक गंभीर
बताया गया है कि तेज रफ्तार बोलेरो वाहन क्रमांक यूपी 70 ईयू 0810 द्वारा पीछे की तरफ से जोरदार टक्कर मारी गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूचना पर पहुंची नारीबारी पुलिस द्वारा बोलेरो वाहन को जब्त कर घायल डा. शिवम को
निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और परिजनों को सूचना दी गई।
Rewa News : घर के अंदर घुसकर बाघ ने महिला पर किया हमला, मौत
जहां पहंुचे परिजनों ने डाक्टर शिवम की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज हेतु प्रयागराज लेकर गए लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
डाक्टर की मौत से चाकघाट क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया।