Rewa News : हाइवा की ठोकर से घायल साइकिल सवार की मौत

Rewa / रीवा। जिले के सगरा थाना अंतर्गत इटहा गांव में साइकिल सवार युवक को अनियंत्रित हाइवा ने ठोकर मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चोट ज्यादा होने से युवक की हालत नाजुक बनी हुई थी। ऐसे मे उसे इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया गया लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गई। पीएम उपरांत शव पिरजनो को सौंप दिया गया है। वही सगरा थाना मामले की जांच कर आरोपी की तलाश मे जुट गया है। 

Update: 2021-08-02 11:47 GMT

Rewa / रीवा। जिले के सगरा थाना अंतर्गत इटहा गांव में साइकिल सवार युवक को अनियंत्रित हाइवा ने ठोकर मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चोट ज्यादा होने से युवक की हालत नाजुक बनी हुई थी। ऐसे मे उसे इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया गया लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गई। पीएम उपरांत शव पिरजनो को सौंप दिया गया है। वही सगरा थाना मामले की जांच कर आरोपी की तलाश मे जुट गया है। 

गांव से रीवा जा रहा था युवक

जानकारी के अनुसार चोरहटा थाना अंतर्गत बहुरीबांध निवासी शैलेन्द्र वर्मा 38 वर्ष किसी काम से साइकिल में सवार होकर रीवा जा रहा था। वह जैसे ही सगरा थाना क्षेत्र के इटहा गांव के पास पहुंचा हाइवा वाहन ने ठोकर मार दी। तेज टक्कर की वजह से युवक सडक पर जा गिरा। वही हाइवा चालक भागने में सफल रहा। 

स्थानीय लोगों ने की मदद

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानी लोगों ने घायल शैलेन्द्र के इलाज लिए डायल 100 को सूचना देने के साथ ही वाहन 108 को फोन पर जानकारी दी। युवक को शनिवार शाम के समय संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। वहीं मौके पर पहुंची सगरा थाने की पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर आरोपी हाइवा चालक की तलाश कर रही है। 

रविवार को हुई युवक की मौत

युवक के हादसे में चोट ज्यादा होने से संजय गाधी के आईसीयू में इलाज किया जा रहा था। लेकिन इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। पीएम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है। वही पुलिस मामले की जांच में लगी है।

Tags:    

Similar News