Rewa News : बैंक अधिकारी के कक्ष में भाजपा विधायक ने दिया धरना, कार्यालय छोड़ कर चले गये अधिकारी
Rewa / रीवा। सिविल लाइन स्थित जिला सेवा सहकारी बैंक कार्यालय में सोमवार को भाजपा के मउगंज विधायक प्रदीप पटेल (Mauganj Pradeep Patel) पहुचे और उन्होने अधिकारी के कक्ष में धरना देते हुये बिस्तार लगा लिया।
Rewa / रीवा। सिविल लाइन स्थित जिला सेवा सहकारी बैंक कार्यालय में सोमवार को भाजपा के मउगंज विधायक प्रदीप पटेल (Mauganj Pradeep Patel) पहुचे और उन्होने अधिकारी के कक्ष में धरना देते हुये बिस्तार लगा लिया।
विधायक श्री पटेल का कहना है कि सरकार के द्वारा किसानों को जो राशी दी जा रही है। वे पैसे किसानों को नही मिल पा रहे है। इसके लिये बैंक के अधिकारियो- कर्मचारियों की लापरवाही है। उनकी मांग है कि किसानों के खाते में सरकार से मिलने वाली राशी जारी की जाय।
कार्यालय छोड़कर चले गये अधिकारी
भाजपा विधायक के द्वारा धरना दिये जाने के चलते बैंक के अधिकारी अपना कार्यालय कक्ष छोड़कर चले गये तो वही विधायक श्री पटेल अधिकारी की कुर्सी के सामने अपना बिस्तार लगाकर बैठे रहे। उनका कहना है कि जब तक न्यायोचित कदम अधिकारी नही उठायेगे वे अपना धरना इसी तरह से जारी रखेगे।
पूर्व में भी दे चुके है इसी तरह से धरना
ज्ञात हो कि विधायक प्रदीप पटेल इसके पूर्व भी बिजली कार्यालय में इसी तरह से धरना दे चुके है। वे मउगंज क्षेत्र में बिजली की समस्या बताते हुये बिजली अधिकारी के कार्यालय स्थित कक्ष में बिस्तर लगा कर बैठे थे। तो वही अब जिला सहकारी बैंक में उनका धरना बिजली कार्यालय की तरह ही जारी है।