REWA NEWS: 13.49 लाख के गबन का आरोपी भेजा गया जेल

मध्य प्रदेश (Madhaya Pradesh) के रीवा (Rewa) में लाखो के गबन का आरोपी को जेल भेजा गया।

Update: 2021-12-07 14:13 GMT

रीवा (Rewa) शासकीय कार्य में किये गये भ्रष्टाचार के आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। मामले में आरोपी मनोज सिंह गहरवार ग्राम कोनिया गहरवार हाल निवास बघेड़ी को चाकघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि थाना चाकघाट पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत बरुआ में सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक माध्यमिक शाला एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु स्वीकृत 13 लाख 49 हजार रुपये को भ्रष्टाचार कर गबन करने पर थाना चाकघाट मंे अपराध क्रमांक 208/21 धारा 409, 420, 34, ता.हि. एवं 13 (1) ए.7 सी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

अपराध विवेचना के दौरान 6.12.21 को अपराध करने में शामिल आरोपी मनोज सिंह गहरवार पिता सुरेन्द्र प्रताप सिंह गहरवार 38 वर्ष निवासी कोनिया गहरवार हाल पता बघेड़ी थाना चाकघाट जिला रीवा को चाकघाट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।

न्यायालय के आदेश से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उक्त अपराध में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद सिंह राठौर, साउनि तेजबहादुर सिंह, आरक्षक अमित सिंह, आरक्षक विजय वैश्य, आरक्षक अनूप सिंह पटेल, आरक्षक बालेन्द्र कुमार बिंद की रही।

Tags:    

Similar News