Rewa News : युवक के पेट से निकला डेढ़ फिट लम्बा सॉप की तरह कीड़ा, देखने वाले हैरान, हो रही जांच
रीवा (Rewa News) : गुरूवार को श्यामशाह मेडिकल कालेज में एक अजीबो-गरीब जांच का मामला सामने आया है। हांलाकि मेडिकल विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह का मामला कोई नया नही है। बहरहाल विशेषज्ञ इसकी जांच कर रहे है।;
रीवा (Rewa News) : गुरूवार को श्यामशाह मेडिकल कालेज में एक अजीबो-गरीब जांच का मामला सामने आया है। हांलाकि मेडिकल विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह का मामला कोई नया नही है। बहरहाल विशेषज्ञ इसकी जांच कर रहे है।
युवक के पेट से निकला लम्बा कीड़ा
खबरों के मुताबिक पन्ना जिले के मटिहा गांव निवासी शान मोहम्मद को पेट में दर्द था। जिसके चलते उन्होने नागौद में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर एसएन सिंह पाल के पास ईलाज के लिय पहुचे थे। डॉक्टर का कहना है कि उन्होने पेट के क्रीड़ा की दवाई दी थी। जिसके बाद युवक के पेट से सॉप के आकार का लगभग डेढ़ फिट का क्रीड़ा निकला है। पेट से निकले क्रीडे को देखकर वे सभी चकित है। डॉक्टर की सलाह पर युवक उक्त क्रीड़ा को लेकर रीवा मेडिकल कालेज जांच के लिये पहुचा था।
एक वर्ष से थी समस्या
बताया जा रहा है कि शान मोहम्मद को एक वर्ष से पेट दर्द की समस्या थी। जिसके चलते वे न तो खाना खा पाते और न ही उनके स्वास्थ मे सुधार हो रहा था। जिसके बाद वे नागौद अपना ईलाज कराने के लिये पहुचें थे।