Coronavirus Cases in Rewa Today / रीवा में आज मिलें 327 नए पॉजिटिव मरीज, जिले में शादी समारोह एवं अन्य कार्यक्रम पूर्णतः प्रतिबंधित
Coronavirus cases in Rewa today / रीवा. रीवा में रोजाना कोरोना वायरस के संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है. लगातार सातवें दिन नए संक्रमितों के आंकड़ों ने तिहरा शतक लगाया है. गुरुवार 22 अप्रैल को 327 नए संक्रमित रीवा में मिलें हैं. अप्रैल माह में ही यानि सिर्फ 22 दिन में रीवा में 3,974 पॉजिटिव मामले सामने आएं हैं. वहीं रीवा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने आदेश दिनांक 21 अप्रैल 2021 को संशोधित कर शादी समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है.
Coronavirus cases in Rewa today / रीवा. रीवा में रोजाना कोरोना वायरस के संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है. लगातार सातवें दिन नए संक्रमितों के आंकड़ों ने तिहरा शतक लगाया है. गुरुवार 22 अप्रैल को 327 नए संक्रमित रीवा में मिलें हैं. अप्रैल माह में ही यानि सिर्फ 22 दिन में रीवा में 3,974 पॉजिटिव मामले सामने आएं हैं. वहीं रीवा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने आदेश दिनांक 21 अप्रैल 2021 को संशोधित कर शादी समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में लोगों के एकत्रित होने को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है.
शादी समारोह एवं अन्य कार्यक्रम पूर्णतः प्रतिबंधित
रीवा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने जिला आपदा प्रबंधन के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार धारा 144 अंतरर्गत जारी आदेश दिनांक 21 अप्रैल 2021 में संशोधन किया है. नए संशोधित आदेश के तहत जिले में सामाजिक, राजनितिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सार्वजनिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के लिए लोगों के एकत्रित होना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. साथ ही विवाह कार्यक्रम आगामी आदेश तक पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है. इसके अलावा शेष आदेश यथावत रहेगा.
अप्रैल में 3,974 संक्रमित मिलें
जिले में 16, 17, 18, 19, 20, 21 और 22 अप्रैल को क्रमशः 315, 346, 349, 335, 333, 343 एवं 327 नए संक्रमित आएं हैं. फिलहाल रीवा में कोरोना कर्फ्यू जारी है और आज कोरोना कर्फ्यू का आठवाँ दिन है. ओवर आल अप्रैल माह के 22 दिनों में अब तक 3,974 संक्रमित मरीज सामने आ चुके है. जबकि एक्टिव केसों की संख्या भी दो हजार से ऊपर पहुंच चुकी है. जिले में अब तक कुल 8,085 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.
पढ़ें : COVID-19 Warriors / इलाज के दौरान खुद कोरोना ग्रस्त हो रहें, लेकिन मरीजों की सेवा में तत्पर है रीवा के चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ
गुरुवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 327 पॉजिटिव केस आएं है. बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में कोरोना नियंत्रण में था लेकिन प्रवासी मजदूरों के पलायन के कारण लगातार पॉजिटिव केसों में बढ़ोत्तरी हो रही है.
यह भी पढ़ें : कोरोना से बचाव के लिए WHO ने जारी की Food Guide / ऐसे डाइट्स को खाने में शामिल और हटाने की राय दी...
1576 जांचों में 327 पॉजिटिव मरीज मिले
CMHO डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के आठवें दिन भी कोरोना वायरस का जबरदस्त अटैक हुआ है. गुरुवार को 1576 जांचों में रिकॉर्ड 327 मरीज मिले है. जिसमे RT-PCR के 1,116 सैंपल में 269 तो एंटीजन 460 सैंपल में 58 कोरोना मरीज मिले है.
रीवा शहर में आज 143 गोविंदगढ़ में 27, नईगढ़ी में 13, गंगेव में 15, रायपुर कर्चुलियान में 31, मऊगंज 24, हनुमना 17, जवा 15, त्योंथर में 14, सिरमौर में 28 नए संक्रमित मिले हैं.