Rewa: ननि ने गिराया दो मंजिला भवन, पार्किग में था अवैध निर्माण
Rewa / रीवा। शहर के गांधी काम्पलेक्स में स्थित पार्किग में बने हुये दो मंजिला भवन को प्रशासन ने गिरा दिया है। अवैध निर्माण के खिलाफ जिला प्रशासन एवं नगर-निगम की संयुक्त कार्रवाई की है।
Rewa / रीवा। शहर के गांधी काम्पलेक्स में स्थित पार्किग में बने हुये दो मंजिला भवन को प्रशासन ने गिरा दिया है। अवैध निर्माण के खिलाफ जिला प्रशासन एवं नगर-निगम की संयुक्त कार्रवाई की है।
दरअसल पार्किग स्थल के लिये स्थान चिहिंत है। उक्त स्थान में किशन चन्द्र के द्वारा दो मंजिला भवन देखते-ही-देखते तैयार कर लिया गया था।
कलेक्टर के निर्देश पर हटा अतिक्रमण
बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व ही कलेक्टर इलैया राजा टी ने शहर का भ्रमण किया था। इस दौरान पार्किग स्थल पर बना हुआ उक्त भवन को देखने के बाद कलेक्टर ने जानकारी लेने के साथ ही हटाने का निर्देश दिये थे।
दो माह में बना भवन
बताया जा रहा है कि किशन चन्द्र के द्वारा पार्किग स्थल में महज दो माह के अंदर ही उक्त भवन को तैयार कर लिया गया है। स्थानिय लोगो का कहना है कि भवन निर्माण के समय ननि अमला के द्वारा पहले तो निर्माण में बढ़ावा दिया गया है। जबकि इसे पहले ही रोका जाता तो दो मंजिला भवन को गिराने की जरूरत नही पड़ती।