पदयात्रा कर Rewa सांसद ग्रामीणो को दे रहे इस तरह की जानकारी, 15 दिन चलेगे पैदल
रीवा (Rewa News) : कोरोना संक्रमण से बचाव एवं टीकाकरण के लिये लोगों को जागरूक करने रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा पदयात्रा कर रहे है। जिले में सांसद की 15 दिवसीय पद यात्रा की शुरूआत रायपुर कर्चुलियान जनपद अन्तर्गत इटार पहाड़ ग्राम पंचायत के करियाझर गांव से शुरू हुई है।
रीवा (Rewa News) : कोरोना संक्रमण से बचाव एवं टीकाकरण के लिये लोगों को जागरूक करने रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा पदयात्रा कर रहे है। जिले में सांसद की 15 दिवसीय पद यात्रा की शुरूआत रायपुर कर्चुलियान जनपद अन्तर्गत इटार पहाड़ ग्राम पंचायत के करियाझर गांव से शुरू हुई है।
क्षेत्रीय भाषा में दी जानकारी
पद यात्रा के शुभारंभ अवसर पर सांसद श्री मिश्र ने बघेली में लोगों से कहा कि कोरोना का भगावय के लिये टीका लगवाउव जरूरी है तब या महामारी से छुटकारा मिली। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की कि किसी भी प्रकार के वहकावे या दुष्प्रचार में न आये। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीका लगवाने के अतिरिक्त मास्क जरूर लगायें, दूरी रखें तथा हाँथ धोते रहे।
इन गांवो में पहुचे सांसद
सांसद जनार्दन मिश्र की प्रथम दिवस की लगभग 10 किमी की पद यात्रा करियाझर दुआरी, गौरा, जरहा, होते हुए तमरा गांव में संपन्न हुई। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से संवाद स्थापित कर वैक्सीनेशन कराने की अपील की तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने के विषय में भी पूंछताछ की उन्होंने ग्रामीणजनों की सराहनीय समस्याओं का त्वरित समाधान कराया सांसद ने पद यात्रा के दौरान विभागीय कोरोना वारियर्स का उनकी कोरोनाकाल में की गई सेवाओं के लिये सम्मानित किया।
ये रहे मौजूद
शुभारंभ अवसर पर करियाझर में सीईओ जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े, एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, जनप्रतिनिधि अरूण सिंह, विधायक प्रतिनिधि ढिल्लन सिंह, विद्युत मंडल के अधिकारी आशीष सेन, एसडीओ पीएचई एसके सिंह सहित विभागीय अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।