रीवा: शराब दूकान के सामने 2 पक्षों के बीच चले घंटो लाठी-डंडे और लात घूंसे, जानिए पूरा मामला...
शहर में अंधेरा होने के बाद शराबियों और असामाजिक तत्वों का राज स्थापित हो जाता है।;
रीवा। शहर में अंधेरा होने के बाद शराबियों और असामाजिक तत्वों का राज स्थापित हो जाता है। शराब के नशे में टुन्न होकर असामाजिक तत्व और बड़े लोगों की विगड़ैल औलादें कुछ भी कर गुजरने के लिए तत्पर रहती हैं। बीती रात समान शराब दुकान के सामने किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। एक दूसरे को हड़काने एवं धमकाने से शुरू हुआ विवाद बढ़ते-बढ़ते लाठी डंडा और लात घुसे तक पहुंच गया।
काफी देर तक शराब दुकान के सामने हंगामा चलता रहा किन्तु इस दौरान किसी न तो पुलिस को सूचित किया और न ही बीच बचाव करने की कोशिश की गई। हंगामा और मारपीट करने वाले चले गये और मामला शांत भी हो गया लेकिन इस दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया तो घटना का खुलासा हो गया। बताया गया है कि शराबियों ने काफी देर तक बीच सड़क पर तांडव मचाया।
देर रात हुई यह घटना समान शराब दुकान के ठीक सामने की बताई जा रही है। शराब प्रेमियों के लिए यह पूरी सड़क शराबखोरी का अड्डा बनी हुई है। आए दिन यहा विवाद होता रहता है। घटनास्थल शराब दुकान के सामने होने के कारण दोनों पक्ष शराब के नशे थे।, थाने से कुछ ही दूरी पर लोग बेखौफ होकर हाथ में लाठी ठंडा लेकर तांडव मचाते रहे, लेकिन इस दौरान न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही शराब दुकानदार द्वारा इसकी सूचना पुलिस को देकर मारपीट रोकने का प्रयास ही किया गया। यहां ओवर ब्रिज के नीचे शाम ढलने के बाद पार्किंग स्थल मयखाने में तब्दील हो जाता है।