रीवा: पुलिस वाले ही हेलमेट न पहनें तो कौन काटेगा चालान? जनता मांग रही जवाब

Rewa: मध्य प्रदेश में इस समय हेलमेट को लेकर पुलिस बहुत तेज़ काम कर रही है. लेकिन जब पुलिस वाले ही रूल फॉलो न करें तो जनता सवाल उठाएगी ही

Update: 2022-10-17 09:43 GMT

Rewa: मध्य प्रदेश में इस समय पुलिस के लिए सबसे बड़े अपराधी वही हैं जो हेलमेट के बिना बाइक चला रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहता है. दर्जनों पुलिसकर्मी एक चौरहे में खड़े  होकर सिर्फ ये देखते हैं कौन हेलमेट लगाया और कौन नहीं। जो लगाया है वो ISI मार्क वाला है कि नहीं और जो नहीं लगाया उसका तो समझो कट गया... चालान। खैर हेलमेट पहनना नियम है और कानून का पालन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी। लेकिन जो कानून के रखवाले हैं वही नियमों का पालन न करें तो? मतलब अगर कोई पुलिस वाला ही हेलमेट ना लगाए तो उसका चालान कौन काटेगा? 

पहले एक कहानी सुनो- 

एक बार एक महिला अपने बच्चे के साथ गांधी जी के पास जाती है, उनसे कहती है मेरी बेटी मीठा बहुत खाती है. आप प्लीज इसे मना कर दीजिये ये आपकी बात जरूर मानेगी। गांधी जी बोले अच्छा ... आप एक काम करिये  3 दिन बाद वापस आइये। वही महिला तीन दिन बाद वापस अपनी बच्ची के साथ गांधी जी के पास लौटती है. महात्मा गांधी तब उस बच्ची से कहते हैं ''बेटा मीठा मत खाया करो'' तो महिला ने पुछा ''गांधी जी ये बात तो आप पहले भी बोल सकते थे,  ये तीन  दिन बाद बुलाकर यही कहने का क्या मतलब?' तो महात्मा गांधी ने कहा ''मैं भी मीठा बहुत खाता था, जब मैं खुद खाता हूं तो उस बच्ची को कैसे मना कर सकता हूं?' मैंने तीन दिन पहले ही मीठा खाना छोड़ दिया'' 

मॉरल ऑफ़ द स्टोरी समझ में आई? नहीं आई तो जाओ POGO  देखो और जिनको आई वो आगे की खबर पढ़ो. 

पुलिस काहे हेलमेट नहीं लगा रही है? 

ये सवाल वो जनता कर रही है जो अपना चालान कटवा रही है. जो पुलिसकर्मी हेलमट न पहनने पर आम लोगों का दबा के चालान काट रहा है वो खुद काहे हेलमट नहीं लगाता? और उसका कोई चालान क्यों नहीं काटता? एक भाईसाब ने सोशल मिडिया में रीवा के एक पुलिसकर्मी की बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते फोटो खींची और लिखा 

Full View


'' ये हैं रीवा के पुलिस प्रधान आरक्षक, अब इनका चालान कौन काटे?'' गाड़ी नंबर MP04 QM 9270. 

एक साथ ट्रैफिक कानून के तीन नियम तोड़े 

जिन पुलिसकर्मी की आप तस्वीर देख रहे हैं वो एक वक़्त में यातायात के तीन नियम तोड़ रहे हैं. 


1. हेलमेट नहीं लगाए हैं 

2. बाइक जेब्रा क्रॉसिंग में खड़ी हैं 

3. बाइक की नंबर प्लेट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है. 

ये तीनों ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है क्या इन जनाब का चालान कटेगा? 

जनता पूछेगी ही 

जब कानून की हिफाजत करने वाले नियमों का उल्लंघन करें तो जनता पूछेगी और प्रशासन को जवाब देना होगा। ऐसे नहीं चलेगा कि सब नियम सिर्फ जनता के लिए हैं. आखिर पुलिस वालों की जान भी मायने रखती हैं भाई, गिरा-गिरा गए कपार फट गया तो फिर? 

बात है हेलमेट पहनने की तो भाई बाइक चलाओ तो हेलमेट पहनों और पीछे कोई बैठा है तो उसको भी पहनाओं। इस लिए हेलमेट पहहने से मना ना करो की पुलिस खुद नहीं पहनती। 


Tags:    

Similar News