रीवा: 10 किलो गांजा के साथ आधा दर्जन आरोपी धाराएं, आरोपियों में दो नाबालिग

10 किंलो गांजा के साथ दर्जन भर आरोपी पकडे गए है.

Update: 2022-03-28 13:11 GMT

रीवा: चोरहटा थाना अंतर्गत नौबस्ता फैक्ट्री गढ़वा मार्ग में बीती रात गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। जब्त गांजा की कीमत 1 लाख बताई गई है। पकडे़ गए आरोपियों में दो नाबालिग बताए गए हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से आरोपियों को न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है।

कैसे पकड़ में आए आरोपी

पुलिस ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि गढ़वा मार्ग में तकरीबन आधा दर्जन बदमाश गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। पकडे़ गए आरोपियों के पास मौजूद दो पिठ्ठू बैग की जब पुलिस ने तलाशी ली तो पुलिस को उसमें से पैकेट में रखा 10 किलो गांजा मिला। गांजा जब्त कर पुलिस आरोपियों को अपने साथ थाने ले गई।

ये हैं आरोपी

पकडे़ गए आरोपियों में राहुल पाण्डेय 26 वर्ष निवासी लक्ष्मणपुर बिछिया, विकास उर्फ रिंसू शुक्ला 19 वर्ष कोष्टा थाना रायपुर कर्चुलियान, आदित्य उर्फ गोलू मिश्रा 25 वर्ष निवासी भलुहा थाना रायपुर कर्चुलियान और सागर रावत 19 वर्ष निवासी पुरैना रायपुर कर्चुलियान शामिल है। बताया गया है कि उक्त आरोपियों के अलावा पुलिस ने दो नाबालिगों को भी मौके से पकड़ा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर बदमाश है। पकडे़ गए युवकों में से दो आरोपियों के खिलाफ पूर्व से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है।

इनका कहना है

चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया कि 10 किलो गांजा के साथ 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने गांजा के साथ जिन युवकों को पकड़ा है उसमें दो नाबालिग भी है। जब्त गांजा की कीमत 1 लाख बताई गई है। 

Tags:    

Similar News