REWA : नारियल में छिपा था गाजा, दो वाहनों से साढ़े 68 लाख का गाजा सहित एक करोड़ का मसरूका जब्त

रीवा (REWA NEWS) : नारकोटिक्स को लेकर काम कर रही रीवा जोन की पुलिस टीम को मिली सूचना के आधार पर जिले के तीन थानों की पुलिस ने गाजा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक डस्टर वाहन तथा ट्रक से 686 किलो गाजा जब्त किया है। 

Update: 2021-04-16 13:24 GMT

रीवा (REWA NEWS) : नारकोटिक्स को लेकर काम कर रही रीवा जोन की पुलिस टीम को मिली सूचना के आधार पर जिले के तीन थानों की पुलिस ने गाजा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक डस्टर वाहन तथा ट्रक से 686 किलो गाजा जब्त किया है। 

पुलिस के मुताबिक गाजा की बर्तमान में बाजार कीमत 68 लाख 60 हजार रूपये है। साथ ही गाजा परिवहन में उपयोग किया गई 12 लाख रूपये कीमत की डस्टर वाहन एवं 22 लाख का ट्रक पुलिस ने जब्त किया है। इस कार्रवाई में पुलिस एक करोड़ 2 लाख 6 हजार का कुल मासरूका जब्त किया है।

गाजा तस्कर सहित 7 गिरफ्तार

पुलिस के इस कार्रवाई में गाजा तस्कर अनुप जैसवाल पुत्र पुरूषोत्तम जैसवाल 27 वर्ष निवासी भादनपुर पहाड़ थाना बेदरा जिला सतना को गिरफ्तार किया है। उसके साथ डस्टर में बैठे आशीष साकेत पुत्र रामाधार साकेत 20 वर्ष, गणेश बहेलिया पुत्र भगवानद्रीन बहेलिया 35 वर्ष, सुकल अधिकारी पुत्र कमल अधिकारी 22 वर्ष सभी निवासी भदनपुर पहाड़ थाना बदेरा जिला सहित ट्रक में सबार राजेश साकेत पुत्र दमरी साकेत 40 वर्ष, आदित्य जैसवाल पुत्र रामभवन जैसवाल 22 वर्ष निवासी भदनपुर पहाड़ थाना बदेरा, एवं गौराम सान पुत्र वीरेन्द्र सान 28 वर्ष निवासी पदमगिरी थाना मलकानगिरी उड़ीसा को गिरफ्तार किया है।

नारियल में छिपा था गाजा

की गई कार्रवाई का अमहिया थाना में खुलासा करते हुये एसपी राकेश सिह ने बताया कि गाजा तस्कर ट्रक में 48 पैकेट गाजा रखे हुये थे। लोगो को भ्रमित करने के लिये गाजा पैकेट के उपर नारियल लोड किये हुये थे। जबकि डस्टर वाहन से गाजा की 10 पैकेट जब्त की गई है। डस्टर वाहन मुख्य तस्कर अनुप जैसवाल के नाम से है जबकि ट्रक उसके नौकर कुंजीलाल साकेत के नाम है।

उड़ीसा से लाया गया था गाजा

पुलिस के मुताबिक गाजा उड़ीसा के मलकानगिरी से लाया गया था। उसे गाजा तस्कर सतना से सीधी लेकर जा रहे थे। गाजा परिवहन में गौराम सान पदमगिरी थाना मलकानगिरी उड़ीसा की मुख्य भूमिका बताई जा रही है। 

तीन थानों की पुलिस ने की घेराबंदी

बताया गया है कि सूचना के आधार पर शहर के अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, बिछिया थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर एवं रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी मृग्रेन्द सिंह के नेत्त्व में संदिग्ध मार्गो पर घरोबंदी की गई थी। वही अमहिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनाई गई पुलिस टीम ने गुढ़ मार्ग स्थित पुलिस कालोनी के पास दोनों वाहनों को रोक लिया। तलाशी लेने पर पुलिस के हाथ गाजा की बड़ी खेप और तस्कर लग गये।

पुलिस अधिकारियों ने की पूछताछ

गाजा तस्करी मामले में पकड़े गये सभी आरोपितो से जंहा आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कछवाह ने भी पूछताछ की है वही एसपी राकेश सिंह, एडिशन एसपी मउगंज श्री डाबर एंव सीएसपी प्रतिभा शर्मा ने कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में शामिल तीनों थाना के स्टाप को पुरस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधिकारियों ने की है।
 

Tags:    

Similar News