Rewa हुआ पूरा अनलॉक, अब खुलेगी सभी प्रकार की दुकाने, लेफ्ट /राइट का सिस्टम खत्म

रीवा : करोंना के घटते मामले को देख अब जिले मे सभी प्रकार कि दुकानें खुलेंगी। बता दे की शहर के बाजार से लेफ्ट /राइट का सिस्टम खत्म कर  दिया गया है.;

Update: 2021-06-08 20:13 GMT

रीवा : करोंना के घटते मामले को देख अब जिले मे सभी प्रकार कि दुकानें खुलेंगी। बता दे की शहर के बाजार से लेफ्ट /राइट का सिस्टम खत्म कर  दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार 8 जून को रीवा कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने आदेश जारी कर कहा की अब चाट फुल्की के ठेले भी लगेंगे, और होटल भी खुल सकेंगे लेकिन रविवार को जनता कर्फ्यु यथावत रहेगा l

- जारी आदेश में कहा गया है की शत प्रतिशत दुकाने प्रातः 8 बजे से शाम 8 बजे तक खोली जा सकेगी।

- भोजनालय /होटल तथा खाने-पीने की फुटकर दुकाने, ठेले प्रातः 8 बजे से शाम 9 बजे तक खोले जा सकेंगे।

-सम्पूर्ण रीवा जिले में रविवार को कोरोना कर्फ्यू रहेगा. जो शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 06 बजे तक यथावत प्रभावशाली रहेगा. 

Similar News