रीवा: 2 महीने की क़िस्त जमा न करने पर फाइनेंस कंपनी के लोग उठा ले गए जबरदस्ती बाइक, युवक ने उठाया ऐसा कदम की खड़े हो जायेंगे आपके रोंगटे...

बिछिया थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के लोग एक घर में घुसकर जबरदस्ती बाइक उठा कर ले गए।;

Update: 2024-03-16 06:21 GMT

रीवा। बिछिया थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के लोग एक घर में घुसकर जबरदस्ती बाइक उठा कर ले गए। इस बात से दुखी युवक फांसी के फंदे में झूल गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया की लक्ष्मणपुर निवासी फिरोज खान ने टीवीएस एजेंसी से राइडर मोटरसाइकिल फाइनेंस कराई थी, जिसकी 2 महीने की किस्त जमा नहीं कर पाया था, 14 मार्च की सुबह 6 के करीब दो की संख्या में फाइनेंस कंपनी के लोग घर पहुंचे और जीर जबरदस्ती करते हुए मोटरसाइकिल उठा कर ले गए।

परिजनों का कहना है कि इस दौरान फाइनेंस कंपनी के लोगों के द्वारा घर में अपशब्दों का प्रयोग किया गया। जिसके कारण युवक परेशान था, शाम तकरीबन 5 बजे युवक अपने कमरे में गया। काफौं देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने देखा कि अंदर युवक का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पीएम के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा, वहीं मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की मांग है कि जो दो युवक बाइक जबरन घर से उठा लाए हैं, उनके ऊपर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

Tags:    

Similar News