REWA : किसानो ने किया जल सत्याग्रह, बांध के पानी में दो घंटे तक चला आंदोलन
रीवा (REWA NEWS) : धरने के 100 दिन पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बिहरा बनकुइयां बांध मे 2 घंटे का जल सत्याग्रह किया गया। पानी के बीच में खड़े होकर किसान एंव किसान संगठन के लोगो ने एक बार फिर किसानों की समस्याओ को लेकर आवाज उठाई है। जल सत्याग्रह के बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम 4 सूत्री मांगो का ज्ञापन पत्र मेल के माध्यम से कलेक्टर रीवा को भेजा गया है।
रीवा (REWA NEWS) : धरने के 100 दिन पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बिहरा बनकुइयां बांध मे 2 घंटे का जल सत्याग्रह किया गया। पानी के बीच में खड़े होकर किसान एंव किसान संगठन के लोगो ने एक बार फिर किसानों की समस्याओ को लेकर आवाज उठाई है। जल सत्याग्रह के बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम 4 सूत्री मांगो का ज्ञापन पत्र मेल के माध्यम से कलेक्टर रीवा को भेजा गया है।
ये है मांगे
जल सत्याग्रह कर रहे लोगो ने कृषि कानूनों को वापस लिये जाने एंव रासायनिक खाद के बढ़े हुए मूल्य को कंम करने तथा जिला प्रशासन द्वारा गेहूं खरीदी का दायरा कम किए जाने के निर्णय वापस लेकर खरीदी केन्द्र ज्यादा बढ़ाये जाने सहित जिले में आगजनी की घटनाओं से किसानों के फसलो की नुकसानी का मुआवजा शीघ्र दिलाए जाने की मांग की है।
किसानों का बिहरा गांव में धरना शुरू
संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक किसान नेता शिव सिंह ने बताया कि किसान बिल के विरोध में जारी दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में 100 वें दिन ग्राम बिहरा में किसानों का धरना शुरू हो गया है। ज्ञात हो कि अभी तक किसानों का यह धरना आंदोलन करहिया मंडी में 100 दिनों से चल रहा था। इसे स्थानातरित करके बिहरा गांव में शुरू किया गया है।
शिव सिंह ने कहां कि सरकार कितने भी हथकंडा अपना ले लेकिन किसी भी सूरत पर आंदोलन बंद नहीं होगा। अब गांव-गांव धरना दिया जाएगा। धरने में किसानों का लंगर निरंतर जारी है। किसानों ने कहा कि बिल वापसी के बाद ही घर वापसी होगी। सोमवार को किसान नेता बिज्जू पांडे के नेतृत्व में धरना दिया गया।
ये रहे शामिल
जल सत्याग्रह के दौरान किसान नेता रविदत्त सिंह, कुंवर सिंह, ओमनारायण सिंह, अशोक सिंह, इंद्रजीत सिंह, शोभनाथ कुशवाहा, मिथिला सिंह, तेजभान सिंह, रामनरेश सिंह, संतकुमार पटेल, अभिषेक कुमार पटेल, श्यामलाल द्विवेदी, विनोद कुमार मिश्रा, अजय पांडे, पुष्पराज सिंह सिकरवार, विजय तिवारी बाबा, रामस्वरूप विश्वकर्मा, फौजी यदुवंश प्रताप सिंह, कृष्णदीन सिंह, उमाशंकर कुशवाहा, दीप नारायण पटेल रामू, अनूप सिंह धोनी, सर्वेश सिंह, सचिन सिंह, निर्भय पटेल, इंद्रपाल सिंह, रमेश सिंह, रमाकांत सिंह, दीपेंद्र सिंह, दीपू रामभान सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा आदि किसानो ने पानी के बीच दो घंटे का जल सत्याग्रह किया है।