रीवा: शासकीय खाद्यान्न का गबन, आरोपी सेल्समैन पुलिस हिरासत में
रीवा: शाहपुर थाना पुलिस ने शासकीय खाद्यान्न का गबन करने के आरोपी सेल्समैन को पकड़ लिया है। आरोपी सेल्समैन लालता प्रसाद द्विवेदी पुत्र यमुना प्रसाद द्विवेदी 46 वर्ष निवासी हर्दिहा को न्यायालय में पेश किया गया।
रीवा: शाहपुर थाना पुलिस ने शासकीय खाद्यान्न का गबन करने के आरोपी सेल्समैन को पकड़ लिया है। आरोपी सेल्समैन लालता प्रसाद द्विवेदी पुत्र यमुना प्रसाद द्विवेदी 46 वर्ष निवासी हर्दिहा को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 409 और 3/7 ईसी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी सेल्समैन पर 477387 रूपए के शासकीय अनाज गबन करने का आरोप है।
एक साल पूर्व दर्ज की थी शिकायत
बताया गया है कि एक साल पूर्व 2 जनवरी 2021 को कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी हनुमना द्वारा आरोपी सेल्समैन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। अपने शिकायती आवेदन में अधिकारी द्वारा आरोप सेल्समैन पर लाखों रूपए कीमत का शासकीय खाद्यान्न के गबन करने का आरोप लगाया गया था। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सेल्समैन के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। इसी कड़ी में बीते दिवस पुलिस ने आरोपी सेल्समैन को धर दबोचा।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
शाहपुर थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि सेल्समैन पर शासकीय खाद्यान्न के गबन का आरोप था। मामले की जांच किए जाने पर आरोप सही पाए गए। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सेल्समैन को पकड़ लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।