रीवा: खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी, 12 लाख की मुनाफाखोरी, कलेक्टर ने भेजा जेल

MP Rewa News: कलेक्टर द्वारा दो सेल्समैन को जेल भेजने का निर्देश दिया गया।

Update: 2022-06-15 08:46 GMT

MP Rewa News: खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर कलेक्टर द्वारा दो सेल्समैन को जेल भेजने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर के निर्देश के बाद संबंधित सेल्समैन को जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई शासकीय उचित मूल्य दुकान भलुहा और रायपुर कर्चुलियान की शा. उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं के खिलाफ की गई है। गौरतलब है कि कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारी जिले के राशन दुकानों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में जांच में पाया गया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान भलुहा के सेल्समैन लोकमणि शर्मा द्वारा मार्च माह में एक भी दिन दुकान नहीं खोली गई। साथ ही हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरित नहीं किया गया। दूसरी ओर 100 क्विंटल गेहूं, 46 क्विंटल चावल, 2 क्विंटल नमक तथा 50 किलो चना की कालाबाजारी कर ली गई। इस प्रकार 3.50 लाख रूपए की मुनाफाखोरी की गई। जिसके बाद उसके खिलाफ अभियोजन की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार रायपुर कर्चुलियान की शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता रोहणी तिवारी द्वारा उपभोक्ताओं को खाद्यान्न सामग्री वितरित नहीं की गई। 229 कि्ंवटल गेहूं, 93 क्विंटल चावल, 7 क्विंटल मूंग की कालाबाजारी करने तथा 6.23 लाख रूपए की मुनाफाखोरी की गई। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस अभियोजन की कार्रवाई करते हुए पकड़ा गया।

Tags:    

Similar News