रीवा जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने तथा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के रीवा जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिये निर्देश।;

Update: 2023-10-28 15:07 GMT

रीवा जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये विधानसभा क्षेत्र मनगवां अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय हाई स्कूल बेलवा पैकान, शासकीय माध्यमिक विद्यालय आंबी, शा. मा.वि. मनगवां, शा. कन्या उच्चतर मा.वि. मनगवां, शा. पूर्व मा.वि. मढ़ीकला, शा. उत्कृष्ट उच्चतर मा.वि. गंगेव तथा शा. पूर्व मा.वि. टिकुरी-32 का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक मतदान केन्द्रों में पुताई, साफ-सफाई, प्रकाश, शौचालय, पेयजल तथा रैम्प सुविधा अनिवार्यत: होने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्रों में मतदान दिवस पर मतदाताओं के लिये सुगम मतदान हेतु व्यवस्थायें करने तथा मतदान दल कर्मियों को जरूरी सुविधा मुहैया कराने के निर्देश स्थानीय अधिकारियों, कर्मचारियों को दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों ममें उपस्थित बीएलओ से गत मतदान के प्रतिशत के बारे में जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित करें तथा स्वीप अन्तर्गत मतदान जागरूकता कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी को निर्देशित किया कि आदर्श मतदान केन्द्रों का भी चिन्हांकन करें। इस दौरान रिटर्निंग आफीसर पीएस त्रिपाठी सहित जनपद सीईओ राजेश शुक्ला तथा जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News