रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का निर्देश, कम्पोजिट मदिरा समूह त्योंथर की ई टेण्डर के माध्यम से होगी नीलामी

मदिरा दुकानों के लिए ई टेण्डर 20 फरवरी को दोपहर दो बजे तक सबमिट किए जा सकते हैं.;

Update: 2024-02-18 12:50 GMT

रीवा: जिले के कम्पोजिट मदिरा समूह त्योंथर का वर्ष 2023-24 की शेष अवधि (21 फरवरी से 31 मार्च) हेतु ई टेण्डर के माध्यम से निष्पादन किया जाना है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि त्योंथर, चन्द्रपुर व चिल्ला की कम्पोजिट मदिरा दुकानों के लिए ई टेण्डर 20 फरवरी को दोपहर दो बजे तक सबमिट किए जा सकते हैं।

ऑनलाइन टेण्डर प्रपत्र 20 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे खोले जाएंगे। जिला समिति द्वारा ई टेण्डर के माध्यम से निराकरण प्रक्रिया पूर्ण होने तक किया जाएगा। ई टेण्डर में भाग लेने के लिए एनआईसी के पोर्टल पर ऑफर दिया जा सकता है। ई टेण्डर निष्पादन की कार्यवाही कलेक्ट्रेट रीवा में संपन्न होगी। 

Tags:    

Similar News