रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का एक्शन शुरू, क्रेशर और खदानों मालिकों में मचा हड़कंप
स्टॉक और खदानों की जांच करने पहुंची खनिज एवं राजस्व विभाग की टीम मचा हड़कंप।
Rewa Collector Pratibha Pal News: मध्यप्रदेश में मोहन यादव के नए सीएम बनने के बाद अब सभी जिले के कलेक्टर एक्शन में आ गए है. सीएम मोहन यादव ने साफ़ कह दिया है की किसी भी अपराध में लिप्त व्यक्ति को न बक्शा जाये. ऐसे में अब रीवा कलेक्टर की जांच टीम ने क्रेशर और खदानों की जांच शुरू कर दी है मंगलवार को कई गांवो में पहुंचकर टीम ने स्टॉक और खदानों की स्थिति का जायजा लिया दिया डिया लाइसेंस निरस्त होने के बाद क्रेशर में कितना स्टॉक है इसकी जानकारी जुटाई गई है.
ज्ञात होगी 13 सितंबर 2023 को एनजीटी का एक आदेश हुआ था इसमें 5 हेक्टेयर तक की लीज निरस्त किए जाने का आदेश जारी किया गया था आदेश में कहा गया था कि सिया की ईसी से ही उत्खनन लीज स्वीकृत की जाएगी एनजीटी के आदेश के बाद खनिज विभाग मध्य प्रदेश शासन ने लीज निरस्त करने का आदेश सभी जिलो व रीवा संभाग के लिए जारी किया मध्यप्रदेश में खनिज भंडारण लीज निरस्त कर दी गई इस आदेश के बाद क्रेशर का स्टॉक दो दिन के अंदर खत्म हो जाना था हालांकि ऐसा नहीं हुआ लगातार क्रेशर चल रहे थे। यही वजह है कि इसकी शिकायत अधिवक्ता बीके माला ने की शिकायत में कहा गया कि जब लीज निरस्त हो गई तो पत्थर कहां से आ रहा है.
संचालक ने कलेक्टर रीवा और सतना को पत्र जारी कर दिया था कमिश्नर ने कलेक्टर को पत्र लिखकर एनजीटी प्रकरण क्रमांक 36/2023 में पारित आदेश के तहत जांच के आदेश दिए। कमिश्नर के पत्र जारी किए जाने के बाद कलेक्टर ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया टीम ने अब जांच शुरू कर दी है.
मंगलवार को क्षेत्रीय प्रमुख संचालनालय भौमकी खनिकर्म रीवा, उपसंचालक खनिज प्रशासन, क्षेत्रीय अधिकारी मध्य प्रदेश, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नायब तहसीलदार बनकुइयां वृत्त याचिकाकर्ता बीके माला ने तहसील हुजूर अंतर्गत ग्राम बैजनाथ, हिनौती,नरौरा खमरिया, भोलगढ़ के गांव में संचालित क्रेशर प्लांट की जांच की स्टोन क्रेशर व स्वीकृत भंडारण अनुज्ञप्ति के संबंध में खनिज नियमों एवं प्रावधान व पर्यावरणीय स्वीकृत की शर्तों के पालन संबंधी मापदंडों का निरीक्षण किया गया जांच के दौरान स्टोन क्रेशर संचालक और ग्रामीण भी मौजूद रहे टीम की जांच से स्टोन क्रशर संचालकों में फिर हड़कंप की स्थिति बनी हुई है कई स्टोन क्रेशर पर ताला लग चुका है कुछ चल रहे हैं इन पर भी संकट के बदले मंडराने आने लगे हैं।