रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का एक्शन, 4 अपराधी को किया 1 साल के लिए जिलाबदर, आदेश जारी

जिला दण्डाधिकारी कलेक्टर प्रतिभा पाल ने एसपी के प्रतिवेदन पर चार अलग-अलग थानों के आदतन अपराधियों को एक साल के लिए जिलाबदर का आदेश सुनाया है।;

Update: 2024-04-09 03:48 GMT

रीवा। जिला दण्डाधिकारी कलेक्टर प्रतिभा पाल ने एसपी के प्रतिवेदन पर चार अलग-अलग थानों के आदतन अपराधियों को एक साल के लिए जिलाबदर का आदेश सुनाया है। जिला दण्डाधिकारी ने आरोपी शंखधर शुक्ला उर्फ शंखू 50 वर्ष निवासी ग्राम कपसा थाना सेमरिया, अरुण साकेत उर्फ रिंकू 45 वर्ष निवासी स्वैरी नईबस्ती थाना चोरहटा, शाहरुख मंसूरी उर्फ शाहरुख तमंचा 23 वर्ष निवासी घोयर थाना सिटी कोतवाली और जनार्दन कोल पिता रामसिया कोल 52 वर्ष निवासी गोधन सिंह थाना जनेह को एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है।

-----------------------------------

4 हजार का इनामी सहित 7 वारंटी पकड़ाए

रीवा। सिटी कोतवाली पुलिस ने वारंटियों की धरपकड़ कार्रवाई में एक 4 हजार रुपए के फरार इनामी बदमाश साहित 7 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी जे.पी. पटेल ने बताया कि अभियान के तहत इनामी बदमाश विवेक उर्फ अमर राज बंसल पिता स्व. राजू बंसल उम्र 20 साल निवासी नया तालाब गुढ़ चौराहा को पकड़ा है। इसके साथ ही राजेश कुशवाहा पिता जागेश्वर कुशवाह निवासी छत्रपति नगर थाना समान रीवा एवं 6 गिरफ्तारी वारंटी पकड़े गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में इसरार उर्फ मन्नू पिता नजीर हुसैन निवासी कटरा, मोहम्मद शहजाद खान पिता शमसुद्दीन खान उम्र 20 वर्ष निवासी निपानिया, अमर राज बंसल पिता राजू बंसल उम्र 20 साल निवासी नया तालाब, सनी सेन पिता राजेंद्र सेन उम्र 20 वर्ष निवासी कोरियान मोहल्ला, सुखलाल साहू पिता कालिका प्रसाद साहू उम्र 50 वर्ष निवासी निपानिया, कृष्ण मुरारी साहू पिता कालिका साहू उम्र 58 वर्ष निवासी निपानिया को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है।

Tags:    

Similar News