रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने किया सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए रीवा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 10 में 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए रीवा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 10 में 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। शासन द्वारा 26 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि यह अवकाश निगोशिएबल इंस्ट्रुमेन्ट एक्ट के तहत घोषित किया गया है। यह अवकाश सभी शिक्षण संस्थाओं, शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, दुकानों तथा कारखानों पर लागू होगा। उन्होंने कहा है कि जो कारखाने तथा उत्पादन इकाईयां लगातार कार्य कर रही हैं उनके कर्मचारियों एवं मजदूरों को क्रम से पारी बनाकर सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा। सभी दुकान तथा प्रतिष्ठान संचालक अपने कर्मचारियों को मतदान के लिए पूरा अवकाश दें।
-------------------------------------------------------------------------------
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया भ्रमण
मतदान दल कर्मियों से मतदान से पूर्व की जाने वाली तैयारियों के संबंध में की पूछतांछ
रीवा: लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए रीवा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 10 में 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इसके लिए मतदान दल निर्धारित मतदान केंद्रो में पहुंच चुके हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने विभिन्न मतदान केंद्रो का मतदान दलों के पहुंचने के बाद भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा मतदान दल कर्मियों से मतदान से पूर्व की जाने वाली तैयारियों जैसे प्रपत्र एवं रजिस्टर संधारित करने व अन्य के संबंध में पूछतांछ की। उन्होंने मतदान दलों से चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि मतदान सामग्री एवं ईव्हीएम व व्हीव्ही पैट का पूर्व से निरीक्षण कर लें तथा मतदान दिवस पर माकपोल के समय एजेंटों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें।
उन्होंने मतदान केन्द्रों के बीएलओ को निर्देशित किया कि माकपोल के समय एजेंट उपस्थित रहें ऐसी व्यवस्था करें। कलेक्टर ने महेश मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थापित चार मतदान केन्द्रों, शासकीय हाई स्कूल दुआरी में स्थापित दो मतदान केन्द्रों तथा शासकीय हाई स्कूल चोरहटा में बनाये गये चार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा मतदान दल कर्मियों से आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने मतदान दल कर्मियों के लिए भोजन एवं चाय, नास्ते आदि की व्यवस्था कराने के निर्देश नगर निगम एवं जनपद के अधिकारियों को दिये। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला तथा संबंधित मतदान केन्द्रों के सेक्टर आफीसर तथा मतदान केन्द्रों की व्यवस्था से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।