रीवा कलेक्टर ने किया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण, जनवरी में कार्य पूरा करने का दिया निर्देश
Rewa MP News: रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने गुरूवार को निर्माणाधीन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निरीक्षण किया।
Rewa MP News: रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने गुरूवार को निर्माणाधीन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मौके पर मौजूद रहे जिला खेल अधिकारी और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य जनवरी माह में पूरा करने का निर्देश दिया।
विश्वस्तरीय सुविधाएं
बताया गया है कि निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी। विंध्य के खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ी सौगात है। यहां फुटबाल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल टेनिस, कुश्ती सहित अन्य खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। गौरतलब है कि स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण कार्य पूरा हो जाने से खिलाड़ियों को अपने प्रशिक्षण के लिए परेशान नहीं होना पडे़गा।
खिलाड़ियों को एक ही जगह पर खेल से संबंधित सभी सुविधाएं मिल जाएगी। माना जा रहा है कि आगामी जनवरी माह में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा काफी सक्रियता दिखाई जा रही है।
क्या कहा कलेक्टर ने
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करने गए कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि यहां सभी खेल उपकरणों की व्यवस्था की जाय। इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में समस्त प्रक्रियाएं सुनिश्चित कर ले।
शीघ्र बनेगा एथलेटिक्स ट्रेक
मौके पर उपस्थित रहे जिला खेल अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। फिलहाल जिम स्िापित कर दिया गया है। एथलेटिक्स ट्रेक का कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसके लिए प्रारंभिक कार्रवाई सुनिश्चित कर ली गई है। बनाए गए ट्रेक पर सिंथेटिक टै्रक लगाई जाएगी। बैडमिंटन कोर्ट, कबड्डी और टेबल टेनिस के हॉल तैयार हो गए हैं। आवश्यक खेल उपकरणों को एक माह में स् थापित कर दिया जाएगा। निरीक्षण के समय निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।