रीवा कलेक्टर ने तीन स्थानीय अवकाश किए घोषित, आदेश जारी

सभी अवकाश जिले के शासकीय, अर्द्धशासकीय और अशासकीय कार्यालयों एवं सभी शिक्षण संस्थाओं में लागू होंगे।

Update: 2024-01-09 16:51 GMT

रीवा: कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने वर्ष 2024 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। जारी आदेश के अनुसार 27 मार्च बुधवार को भाईदूज, 11 अक्टूबर शुक्रवार को महाअष्टमी तथा 30 अक्टूबर बुधवार को दीपावली के दूसरे दिन स्थानीय अवकाश रहेगा। यह सभी अवकाश जिले के शासकीय, अर्द्धशासकीय और अशासकीय कार्यालयों एवं सभी शिक्षण संस्थाओं में लागू होंगे। जिला कोषालय, उप कोषालय तथा बैंकों पर यह अवकाश लागू नहीं होंगे।

---------------------------------------------------------

सशस्त्र बल वेटरन्स दिवस 14 जनवरी को मनाया जायेगा

रीवा: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. पी. गंगा ने बताया कि 14 जनवरी को प्रात: 11.30 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में सशस्त्र बलों के भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं और वीर नारियों के सम्मान हेतु वेटरन्स डे का आयोजन किया गया है । उन्होंने सभी सशस्त्र बलों के भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं और वीर नारियों से आग्रह किया है कि प्रात: 11.30 बजे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

----------------------------------------

कलेक्टर आज त्योंथर क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगी

रीवा: कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल आज 10 जनवरी को त्योंथर क्षेत्र का भ्रमण करेंगी तथा धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करेंगी। कलेक्टर त्योंथर क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल के भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करेंगी। भ्रमण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

Tags:    

Similar News