रीवा: 24 स्कूल बसों पर चालानी कार्यवाही 20 स्कूल बसे जप्त

परिवहन विभाग रीवा ने स्कूल बसों के विरुद्ध जून माह में , शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले ही चेकिंग अभियान प्रारंभ कर दिया है।

Update: 2024-06-28 05:59 GMT

परिवहन विभाग रीवा ने स्कूल बसों के विरुद्ध जून माह में , शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले ही चेकिंग अभियान प्रारंभ कर दिया है। जिसमे परिवहन विभाग द्वारा विद्यालय में जाकर विद्यालय के परिसर में ही मौजूदा बसों की जांच की और अभी तक 24 बसों पर चलानी कार्यवाही की साथ ही 20 बसों को दस्तावेज सही न होने के कारण जप्त किया गया है और उन्हें स्कूल परिसर में ही सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है और इन बसों का परिवहन नहीं करने की समझाइस भी दी गई है।

स्कूल प्रबंधन को बताया गया है कि इन बसों का उपयोग आपके द्वारा बच्चों के परिवहन के लिए नहीं किया जाएगा।ज़िले में स्कूलो के फिर से शुरू हो जाने से बच्चों को स्कूलो में लाने ले जाने के लिए बसों का परिवहन पुनः चालू हो गया है।स्परिवहन विभाग की ऐसी मंशा है कि स्कूल बसों के दस्तावेज स्कूल खुलने से पहले सही हो जाये और बच्चों का सकुशल आवागमन हो सके।परिवहन विभाग की यह कार्यवाही अभी निरंतर जारी है

Tags:    

Similar News