रीवा : नगर-निगम कर्मचारी बता कर की धोखाधड़ी, लोन माफ़ करने प्राप्त किए दस्तावेज, SP के यहाँ पहुंचा पीड़ित

फोन करके लोन माफ होने की बात कह कर बदमाशो ने पीड़ित के दस्तावेज न सिर्फ प्राप्त कर लिये बल्कि पीड़ित का आरोप है कि उनके दस्तावेजों का गलत उपयोग किया जा रहा है।

Update: 2021-08-10 13:11 GMT

रीवा (Rewa News) :  शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत गोविंद चौराहा तरहटी मुहल्ले में रहने वाले मोहम्मद शहीद अंसारी पिता गुले अंसारी ने एक ज्ञापन पत्र एसपी को सौपा है। जिसमें उन्होने अपने साथ होने वाली धोखाधड़ी की शिकायत करते हुये कार्रवाई की मांग की है।

लोन माफ होने की कहीं बात

पीड़ित शहीद अंसारी ने एसपी को दिये ज्ञापन पत्र में बताया कि उसे एक फोन नंबर से काल आया था। जिसमें फोन करने वाले अपने को नगर-निगम का कर्मचारी बताया। उसने फोन पर जानकारी दी कि उसके द्वारा जो पथ विक्रय योजना के तहत 10 हजार रूपये का लोन लिया गया है। वह माफ हो गया है।

पीड़ित के मुताबिक उससे लोन को बंद करने के लिये फोन करने वाले ने दस्तावेज की मांग किया। जिस पर वह फोन से अपने जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करा दिये। उन्होने बताया कि उक्त दस्तावेजों का उपयोग करके आरोपियों के द्वारा सिम निकलवाकर उसका गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा है। जिस पर पुलिस एक्शन ले और ऐसे जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई करे।

Tags:    

Similar News