Rewa: 20 घंटे बाद 6 किलोमीटर दूर नहर में मिला लापता बच्चे का शव
Rewa / रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना अंर्तगत बेढौआ गांव में एक 10 वर्ष के बच्चे की लाश नहर मे तैरती मिली है। नहर में शव होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद बच्चे का शव निकाला गया। उसकी पहचान मनीष प्रजापति सगरा थाना निवासी तिवरियान टोला कहारन बस्ती के रूप में की गई। बच्चे के परिजनों ने शव की शिनाख्त की और पुलिस ने पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया है।
Rewa / रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना अंर्तगत बेढौआ गांव में एक 10 वर्ष के बच्चे की लाश नहर मे तैरती मिली है। नहर में शव होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद बच्चे का शव निकाला गया। उसकी पहचान मनीष प्रजापति सगरा थाना निवासी तिवरियान टोला कहारन बस्ती के रूप में की गई। बच्चे के परिजनों ने शव की शिनाख्त की और पुलिस ने पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया है।
नहर में गिर गया था बच्चा
जानकारी के अनुसार मनीष प्रजापति 10 वर्ष निवासी तिवारियान टोला सगरा कहारन बस्ती 21 जुलाई को दोपहर के समय गायब हो गया था। जिसके लापता होने की जानकारी परिजनों द्वारा सगरा थाने को दी गई थी। माना जा रहा है कि बच्चा पैर फिसल जाने से गिर गया होगा।
सगरा थाने में गुमसुदगी की रिर्पोर्ट दर्ज
पुलिस ने गुमसुदगी की रिर्पोट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने अपने पडोसी थाना क्षेत्र को भी लपता लडके के बारे में जानकारी भेजी थी। वही बच्चे का होलिया भी बताया गया था। जिससे अन्य थाना का सहयोग मिल सके।
शव मिलते ही दी गई सूचना
ऐसे में बैकुंठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने 22 जुलाई को शव मिलते ही सगरा थाने को सूचित किया था जिसके बाद सगरा थाने की पुलिस ने परिजनों को सूचित कर बेढौआ भेजा। जहां परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर लिया।
पुलिस ने प्रक्रिया पूरी कर शव पीएम के लिए भेज दिया। और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों का बयान में किसी भी तरह हत्या का संदेह नहीं जताया गया है।