Rewa-Bhopal New Train: मुख्यमंत्री डॉ. यादव हरी झंडी दिखाकर करेंगे 10.30 बजे रात को ट्रेन को रवाना

Rewa-Bhopal New Train News: उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि विंध्य क्षेत्र के निवासियों के लिए यह एक बड़ी सौग़ात है।;

facebook
Update: 2024-08-02 16:51 GMT
Rewa-Bhopal New Train: मुख्यमंत्री डॉ. यादव हरी झंडी दिखाकर करेंगे 10.30 बजे रात को ट्रेन को रवाना
  • whatsapp icon

उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा-भोपाल के मध्य नवीन ट्रेन संचालन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रीवा से भोपाल के बीच यात्रियों की लंबी वेटिंग रहती थी, इस नवीन ट्रेन के संचालन से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।

Rewa-Bhopal New Train: उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि विंध्य क्षेत्र के निवासियों के लिए यह एक बड़ी सौग़ात है। उल्लेखनीय है कि यह नई रेल-सेवा (22145/46) 2 अगस्त से प्रारंभ हो रही है। भोपाल से यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को रात्रि 11 बजे चलेगी और रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर होकर अगले दिन सुबह 9:15 बजे रीवा पहुंचेगी।

इसी तरह यह ट्रेन रीवा से शनिवार और सोमवार की रात 10:30 बजे चलेगी तथा सुबह 8:05 बजे भोपाल पहुंचेगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नवीन ट्रेन को भोपाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Tags:    

Similar News