रीवा : देश सेवा के लिये सेना उत्कृष्ट विकल्प, सैनिकों का अभिनंदन कर किया गया मोटीवेंशन

रीवा। देश सेवा करने के लिये सेना उत्कृष्ट विकल्प है। यह बाते पूर्व सेवा सैनिक परिषद के पदाधिकारियों ने नये सैनिकों का अभिनंदन करते हुये कहीं है। ;

Update: 2021-07-08 12:11 GMT

रीवा। देश सेवा करने के लिये सेना उत्कृष्ट विकल्प है। यह बाते पूर्व सेवा सैनिक परिषद के पदाधिकारियों ने नये सैनिकों का अभिनंदन करते हुये कहीं है। 

परिषद के मीडिया प्रभारी दिवाकर द्विवेदी ने बताया कि अखिल भारतीय पूव सैनिक सेवा परिषद युवाओं को सेना के प्रति जागरूक करने के लिये इस तरह का कार्यक्रम करके जानकारी दे रहा है। वही नशा जैसी बुराई को छोड़ने के लिये समझाइस भी दी जा रही है।

इनका हुआ स्वागत

सेना में भर्ती होने के बाद अपनी टेर्निग करके घर लौटे सौरभ तिवारी, विपुल कुशवाहा, चूड़ामणि कुशवाहा, ओंकर कुशवाहा आदि का अभिनंदन किया गया। 

इस दौरान सैनिक परिषद के राष्ट्रीय मंत्री रमेश पांडे, जिलाध्यक्ष मेजर आंनद सिंह, कैप्टन बीजी शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने नये सैनिकों को बंधाई देते हुये देश सेवा और सेना के कार्यो को लेकर उनका उत्साह बढ़ाते हुये जानकारी दिये। ज्ञात हो कि पूर्व सेवा सैनिक परिषद रिटार्यड सैनिकों के लिये काम करने के साथ ही युवाओं में सेना के प्रति रूझान बढ़ा रहा है।

Similar News