Rewa : नो पर्किग में खड़े 1 सैकड़ा वाहनों पर कार्रवाई, दी गई समझाइश

Rewa News / रीवा न्यूज़ : पटरी से उतर चुकी यातायात व्यवस्था को एक बार फिर पटरी पर लाने के लिए गुरूवार को यातायात अमला एक बार फिर सड़क पर उतारा। यातायात टीम ने नो-पार्किग में खडे वाहनों पर कार्रवाई की। बताया जाता है कि 1 सैकडा से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई की गई। वहीं आगे से लोगों को सड़क पर वाहन न खड़ा करने के लिए समझाइश दी गई। 

Update: 2021-07-16 10:50 GMT

Rewa News / रीवा न्यूज़ : पटरी से उतर चुकी यातायात व्यवस्था को एक बार फिर पटरी पर लाने के लिए गुरूवार को यातायात अमला एक बार फिर सड़क पर उतारा। यातायात टीम ने नो-पार्किग में खडे वाहनों पर कार्रवाई की। बताया जाता है कि 1 सैकडा से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई की गई। वहीं आगे से लोगों को सड़क पर वाहन न खड़ा करने के लिए समझाइश दी गई। 

लगता है जाम

सड़क पर वाहन खडे कर देने से जम की नौबत आ जाती है। लोगो को इस बारे में कई बार समझाइस पहले भी दी जा चुकी है। लेकिन कोई मानने के तैयार नही हो रहे हैं। ऐसे में जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने यातायात पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिये थे।

कई जगह पर हुई कार्रवाई

एसपी के निर्देश के बाद यातायात का अमला सक्रिय हुआ और गुरुवार को शहर के दर्जन भर मार्गों में कार्रवाई की। जिसमें सबसे ज्यादा भीड़भाड वाले बाजार की सड़कों पर यातायात अमला दौडा। जिसमें स्टेच्यू चौराहा, अस्पताल चौराहा, सिरमौर चौराहा, अमहिया रोड, शिल्पी प्लाजा तथा झिरिया की सडकों पर खडे वाहनों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नो-पार्किंग वाहनों के करीब 100 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Tags:    

Similar News