रीवा: खाताधारक का एटीएम से पैसा नहीं निकला और बदमाशों ने 45 हजार उड़ाये
एसबीआई एटीएम से पैसा निकालने गये एक व्यक्ति द्वारा पूरी प्रक्रिया के बाद भी एटीएम से पैसा नहीं निकला। इसके बाद उक्त व्यक्ति घर चला गया
रीवा: खाताधारक का एटीएम से पैसा नहीं निकला और बदमाशों ने 45 हजार उड़ाये
रीवा। एसबीआई एटीएम से पैसा निकालने गये एक व्यक्ति द्वारा पूरी प्रक्रिया के बाद भी एटीएम से पैसा नहीं निकला। इसके बाद उक्त व्यक्ति घर चला गया और घर पहुंचते ही उसके मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आ गया। जिसे देखकर वह हैरान हो गया। उसके खाते से 45750 रुपये का आहरण हो गया।
आनन फानन में बैंक को सूचना देकर उसने लेनदेन बंद कराया। इसके बावजूद पैसा निकालने का प्रयास होता रहा। घटना की शिकायत पीड़ित युवक द्वारा थाना में दर्ज कराई गई। जानकारी अनुसार सुशीलचंद्र शुक्ला पिता यशोदानंद 59 वर्ष निवासी नेहरू नगर बीते दिवस शहर के समान तिराहा में संचालित एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे।
लेकिन पैसा नहीं निकला तो वह अपनी पिन कैंसिल कर बाहर चले गये। उनके घर पहुंचते ही मोबाइल में पैसा निकलने का मैसेज आ गया। खाता धारक द्वारा तुरंत बैंक में सूचना देकर लेनदेन बंद कराया गया अन्यथा बदमाशों द्वारा मेहनत की लंबी गाढ़ी कमाई पार कर देते।
पीड़त ने बताया कि लेनदेन बंद कराने के बाद भी बदमाशों द्वारा खाते से पैसा निकालने का प्रयास किया जाता रहा। उनके मोबाइल में बार-बार मैसेज आ रहे थे। पीड़ित द्वारा घटना की शिकायत थाना में दर्ज कराई गई है।