Rewa : पेट्रोल, डीजल और बिजली के बढ़ते दामों के विरोध में Aam Aadmi Party उतरी विरोध प्रदर्शन मे
रीवा (Rewa News) : आम आदमी पार्टी रीवा (Aam Aadmi Party Rewa) के द्वारा आज 28 जून को पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में महामहिम राज्यपाल के नाम रीवा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।;
रीवा (Rewa News) : आम आदमी पार्टी रीवा (Aam Aadmi Party Rewa) के द्वारा आज 28 जून को पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में महामहिम राज्यपाल के नाम रीवा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन पत्र में कहा गया कि जहाँ एक ओर प्रदेश की जनता महामारी से पीड़ित हैं जन सामान्य में अपनों को खोया है इस वैश्विक महामारी कोविड -19 में लाखों लोगों की मृत्यु हुई है, उसके अलावा इस बीमारी के कारण लोगों की जमा पूंजी भी निजी अस्पतालों की लूट की भेंट चढ़ गई है।
अब जबकि उनके पास रोजगार भी नहीं है ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि करके महंगाई को अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है। पेट्रोल, डीजल के अधिक दामों की वजह से आवागमन एवं ट्रांसपोर्ट भी महंगा हो गया है, जिससे सामान्य जन के दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं।
जैसा कि आप जानते हैं लगभग डेढ वर्ष पहले ही खाद्य के दाम लगभग 85 रूपये लीटर हुआ करते थे जो कि अब 200 रु के पास पहुंच चुके हैं। इसी प्रकार से प्रत्येक दैनिक उपयोगी वस्तुओं के दाम बढ़े हैं। इसके अतिरिक्त दवाइयों के जो दाम 2 वर्ष पूर्व हुआ करते थे अब उनमें 25 से 180 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है, जिससे कई जीवनोपयोगी दवाइयों की कीमतें लगभग दोगुनी से भी अधिक हो चुकी हैं।
इसी प्रकार से रसोई गैस के दामों में वृद्धि से कई स्थानों पर प्रदेश की जनता ने परंपरागत चूल्हे अपना लिए हैं, जिसका विपरीत प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर, साथ ही साथ पर्यावरण पर भी पड़ रहा है। बिजली बिल के नाम पर भी प्रदेश की आपदाग्रस्त जनता को बिजली कंपनियों द्वारा मनमाने ढंग से लूटा जा रहा है। नगर निगम ने भी किसी तरह के मकान दुकान के करों व जल कर में छूट का काम नहीं किया है.
इस भीषण महंगाई व वैश्विक महामारी के दौर में सामान्य व्यक्ति का जीवकोपार्जन अत्यंत दुष्कर हो जाया है। ज्ञापन मे महामहिम जी से यह मांग की गई कि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में पेट्रोल के दाम 97/-रूपये और डीजल के दाम 88/-रूपये अपने राज्य करों को कम रखकर दिल्ली की जनता के लिए उपलब्ध करा रही है. उसी तरह मध्यप्रदेश में भी तत्काल अतिरिक्त शुल्क कम किया जाये जिससे मध्य प्रदेश की जनता को भी पेट्रोल और डीजल 97/-रूपये और 88/-रूपये में उपलब्ध हो सके, जिससे आम आदमी को महंगाई से कुछ राहत मिल सके।
यदि राज्य सरकार द्वारा अपने असीमित व अनर्गल राज्य करों को अविलम्ब कम नहीं किया जाता है तो आम आदमी पार्टी प्रदेश वासियों को महंगाई से निजात दिलाने बावत जनहित में आंदोलन हेतु विवश होगी। ज्ञापन सौपने वालों मे मुख्य रूप से संभागीय अध्यक्ष रीवा अमित सिंह, ग्रामीण जिलाध्यक्ष रीवा प्रमोद शर्मा, शहरी जिलाध्यक्ष रीवा राजीव सिंह परिहार, जिला सचिव विजय मिश्रा एड0, जिला संगठन मंत्री महर्षि सिंह, जिला सह सचिव रवि मिश्र, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र विश्वकर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता शुभ्रांशु द्विवेदी, कार्यालय प्रभारी विजयकांत तिवारी, आप यूथ विंग अध्यक्ष रीवा शुभम सिंह बघेल, रामकरण पाठक सहित अन्य कार्यकर्ता सामिल रहे।