रीवा: डभौरा रेलवे स्टेशन में 3 ट्रेनों का होगा ठहराव, जनार्दन मिश्रा ने दी लेटेस्ट अपडेट

facebook
Update: 2024-02-12 09:00 GMT
Train Cancelled

घने कोहरे और मथुरा में चल रहे यार्ड रीमाडलिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन पटरी से उतरा हुआ है।

  • whatsapp icon

रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के प्रयास से डभौरा रेलवे स्टेशन में तीन ट्रेनों अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस, हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस, कानपुर चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस का होगा ठहराव जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल अब क्षेत्र के नागरिकों को सूरत, अहमदाबाद, हावड़ा जैसे महानगरों की यात्रा होगी सुविधाजनक, चंद्रमणि मिश्रा ओम प्रकाश उर्मलिया, संजय गुप्ता, धीरेंद्र सिंह चौहान, श्याम सिंह बघेल, नमन मिश्रा, 'संतोष कुमार भूजवा, मनीष द्विवेदी, पत्रकार गुलाब द्विवेदी, संजय मनका, शहजाद अली, भैया लाल जायसवाल, गीता त्रिपाठी, विनय पिंटू बाजपेई, भूपेंद्र वर्मा, अमित बारी, बबलू गुप्ता, मनोज केसरवानी सहित अन्य लोगों ने खुशी जाहिर किया है.

Tags:    

Similar News