शिक्षा के क्षेत्र में किये गये शोध से समाज को मिलती है दिशा : REWA NEWS

रीवा। शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शोध विषय पर विद्वानों ने प्रकाश डाला। प्रो. डा. आरएस पाण्डेय ने शोधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ऐसा कभी नहीं सोचना चाहिए कि हमें सबकुछ आता है। साथ ही गुणवत्ता से भी समझौता नहीं करना चाहिए। 

Update: 2021-03-24 15:49 GMT

रीवा। शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शोध विषय पर विद्वानों ने प्रकाश डाला। प्रो. डा. आरएस पाण्डेय ने शोधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ऐसा कभी नहीं सोचना चाहिए कि हमें सबकुछ आता है। साथ ही गुणवत्ता से भी समझौता नहीं करना चाहिए। 

प्रो. डा. पीएल किरकिरे ने कहा कि शोध एक ऐसी प्रकिया है जो हमेशा चलती रहती है। शिक्षा के क्षेत्र में किया जाने वाला शोध समाज को एक दिशा प्रदान करता है। जिससे समाज के विकास को गति मिलती है। इस दौरान महाविद्यालय के आचार्य डा. पीएन मिश्रा ने कहा कि शोधार्थी को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। शोधार्थी द्वारा किये गये शोध को पूरा विश्व देखता है। इसलिए शोध के माध्यम से कुछ ऐसा दें जो शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा यादगार बना रहे। 

इनकी रही सहभागिता

कार्यशाला में एमएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों की सहभागिता रही। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य मीरा उपाध्याय, आचार्य डा. पीएन मिश्रा, एसके त्रिपाठी, डा. दीपा अग्निहोत्री सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कई शोध प्रस्तुत किये गये। 

Tags:    

Similar News