अय्याश महंत: युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में रीवा पुलिस ने पकड़ा था, अब नाबालिग को हवश का शिकार बना डाला
Rewa Rajniwas Gang Rape Case: डेढ़ माह पहले भी रीवा की गुढ़ पुलिस ने दुष्कर्मी महंत सीताराम को एक युवती के साथ कार में आपत्तिजनक हालात में पकड़ा था.
Rewa Rajniwas Gang Rape Case: रीवा शहर के वीवीआईपी सर्किट हाउस (राजनिवास) में एक नाबालिग के साथ गैंग रेप आरोपी महंत सीताराम पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. सिंगरौली पुलिस ने उसे बैढ़न बस स्टैंड परिसर में संचालित एक नाई की दुकान से गिरफ्तार किया है. आरोपी दाढ़ी बाल कटवाकर भेष बढ़लने और फरार होने की फिराक में था, लेकिन वह पकड़ा गया. आरोपी महंत बेहद अय्याश किस्म का था. उसे डेढ़ माह पहले रीवा की गुढ़ पुलिस ने एक कार में युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था.
आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था दुष्कर्मी
करीबन डेढ़ माह पूर्व नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी महंत सीताराम त्रिपाठी को गुढ़ पुलिस पकड़कर थाने लेकर आई थी. वह थानाक्षेत्र में एक कार में एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पुलिस को मिला था. पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपनी धाक दिखानी शुरू की. पुलिसकर्मी उसे पकड़कर थाने ले गए, लेकिन रसूक और दबाव के चलते अय्याश महंत बिना किसी कार्रवाई के ही थाने से छूट गया.
कई माह से रीवा जिले में सक्रिय था
नाबालिग से गैंगरेप का आरोपी सीताराम त्रिपाठी मूलतः गुढ़ तहसील के गुढ़वा का निवासी है. वह श्रीराम जन्मभूमि न्यास अयोध्या के सदस्य व पूर्व सांसद वरिष्ठ पीठाधीश्वर वेदांती महाराज के परिवार का सदस्य है एवं वेदांती महाराज के साथ ही अयोध्या में रहता था. पहले वह बीच बीच में रीवा आया करता था. लेकिन पिछले कई माह से वह रीवा में काफी सक्रिय था. वह रीवा में राजनेताओं और प्रशासनिक अमला के बीच अपना वर्चस्व जमाने में कामयाब भी रहा. विधानसभा अध्यक्ष से लेकर तमाम जनप्रतिनिधि, पुलिस और जिला प्रशासन के बड़े बड़े अधिकारी तक उसके आशीर्वाद लेते थें.
राजनिवास में गैंगरेप
महंत सीताराम त्रिपाठी, हिस्ट्रीशीटर विनोद पांडेय और दो अन्य पर एक नाबालिग ने गैंगरेप का आरोप लगाया है. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि सोमवार को वीवीआईपी सर्किट हाउस (राजनिवास) में उसके साथ यह वारदात हुई है, मंगलवार को सतना निवासी पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ रीवा के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी लोगों को हुई. और जानकारी सामने आते ही जिले भर में रोष व्याप्त था.
सीएम ने कहा- क्यों खड़ा है बुलडोजर, राजनिवास के दोषियों पर कार्रवाई हो
बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान रीवा प्रवास पर थें. इस दौरान उन्होंने मंच से ही राजनिवास की घटना पर एक्शन लेने के लिए कड़े तेवर दिखाएं. सीएम ने कड़े शब्दों में कहा कि "बहन- बेटियों की तरफ गलत नजर उठाने वाले जमींदोज कर दिए जाएंगे, गुंडे और बदमाशों के लिए मध्यप्रदेश की धरती पर कोई जगह नहीं है." उन्होंने आगे कहा कि "रीवा के आईजी, कलेक्टर और एसपी, क्यों खड़ा है बुल्डोजर, राजनिवास के दोषियों पर कार्रवाई करें. जो भी अधिकारी इसके लिए दोषी हो उस पर भी कार्रवाई करें."
सिंगरौली से गिरफ्तार हुआ महंत
रीवा के राजनिवास में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महंत फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक़ मंगलवार से ही उसे पकड़ने के लिए कोशिशे शुरू कर दी गई थी. बुधवार की शाम वह सिंगरौली जिले के बैढन बस स्टैंड परिसर में एक नाई की दुकान में गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी डीएसपी राजीव पाठक ने घेराबंदी करके की है. पुलिस की मानें तो आरोपी दाढ़ी, बाल कटवाकर भेष बदलने और चकमा देकर भागने की फिराक में था.