रीवा-इंदौर समेत ये 12 ट्रेने रेलवे ने दोबारा की शुरू, मेंटिनेंस के चलते हुई थी रद्द

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखण्ड पर गणेशगंज स्टेशन पर थर्ड रेल लाइन का काम चल रहा है।;

Update: 2024-04-12 08:40 GMT

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखण्ड पर गणेशगंज स्टेशन पर थर्ड रेल लाइन का काम चल रहा है। इसके चलते दौरान भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली निरस्त 12 ट्रेनों को निरस्त किया था। अब इन ट्रेनों की सेवा रेलवे ने दोबारा बहाल की है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार वह सभी यात्री जिन्होंने टिकट कैंसिल नहीं किया है वह अपने पुराने टिकट पर तयं समय सारणी अनुसार यात्रा कर सकते हैं। बता दें कि रेलवे ने इन ट्रेनों को 20 से 28 अप्रैल के बीच अलग अगल तिथियों पर निरस्त किया था।

ये निरस्त गाड़ियां बहाल

■ 01885 बीना-दमोह पैसेजर 01886 दमोह-बीना पैसेजर कटनी मुरवाडा मेमू 06603 बीना- 06604 कटनी मुरवाडा-बीना मेमू 11272 भोपाल इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस ■22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी

एक्सप्रेस 22162 देमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस भोपाल एक्सप्रेस बिलासपुर एक्सप्रेस 18236 बिलासपुर- 18235 भोपाल 11703 रीवा-डॉ० 11704 डॉ० अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस

Tags:    

Similar News