समर्थन मूल्य पर खरीदी: रीवा जिले में गेंहू उपार्जन के लिए 49 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन, सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन त्योंथर में
समर्थन मूल्य पर खरीदी: रीवा जिले में गेंहू उपार्जन के लिए 6 फरवरी से 5 मार्च तक किसानों का पंजीयन किया गया। जिले में गेंहू उपार्जन के लिए 49356 किसानों ने पंजीयन कराया है।
रीवा। किसानों को उनकी उपज का अधिकतम दाम देने के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जाता है। इसी तारतम्य में रीवा जिले में गेंहू उपार्जन (Wheat Procurement Registration) के लिए 6 फरवरी से 5 मार्च तक किसानों का पंजीयन किया गया। जिले में गेंहू उपार्जन के लिए 49356 किसानों ने पंजीयन कराया है।
गत वर्ष की तुलना में लगभग 15 हजार किसानों का कम पंजीयन हुआ है। इस वर्ष पंजीकृत किसानों का कुल रकवा एक लाख 7 हजार 87 हेक्टेयर है। इस संबंध में जिला आपूर्ति नियंत्रक ओ पी पाण्डेय ने बताया कि किसानों द्वारा निर्धारित खरीदी केन्द्रों, कियोस्क सेंटर तथा किसान एप के माध्यम से पंजीयन कराया गया।
सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन त्योंथर में
सर्वाधिक पंजीयन 8265 त्योंथर तहसील में किया गया है। इसी तरह हुजूर तहसील में 6173, सेमरिया में 5785, मनगवां में 4872 तथा जवा तहसील में 4327 किसानों ने पंजीयन कराया है। तहसील सिरमौर में 4066, हनुमना में 3552, गुढ़ में 3349, नईगढ़ी में 3072, मऊगंज में 2140, रायपुर कर्चुलियान में 1081 तथा तहसील हुजूर नगरीय क्षेत्र में 1774 किसानों ने गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन कराया है। इनके द्वारा पंजीकृत किये गये रकवे का सत्यापन किया जा रहा है।