बिना नंबर की कार में मिली प्रचार-प्रसार की सामग्री, रीवा पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के चलते प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है.;
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के चलते प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है. ऐसे में प्रदेश की पुलिस की चौतरफा अराजक तत्वों और गलत गतविधियों में शमिल लोगो की धरपकड़ चल रही है. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना का है. जहां पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की है.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक मामला बैकुंठपुर इलाके के बताया रहा है. बैकुंठपुर थाना पुलिस ने बताया कि विधानसभा चुनाव एवं लागू आचार संहिता के बावजूद बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर कि कार जो चुनाव प्रचार कर रही थी. पुलिस की चेकिंग के दौरान पाया गया की वाहन में सिरमौर भाजपा प्रत्याशी कि चुनाव प्रचार कि सामग्री मिली। जिसके बाद वाहन को जप्त कर बैकुंठपुर थाने में खड़ा करा दिया गया है.
प्रदेश में विधानसभा चुनाव नवम्बर-दिसम्बर में होने है. ऐसे में लागू आदर्श आचार संहिता का पालन कराने पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. पुलिस लगातार हूटर, काली फ़िल्म, एवं बिना अनुमति के चुनाव प्रचार कर रहे वाहनों कि जांच कर कार्यवाई कर रही है.