रीवा में पुलिस इंस्पेक्टर सीख रहे अपराध रोकथाम की नई बारीकियां, थाना प्रंबधन एवं कानून व्यवस्था के सिखाये जा रहे गुर
MP Rewa News: रीवा के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में चलाया जा रहा इंडक्शन कोर्स।
MP Rewa News: पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा में कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षको को इंडक्शन कोर्स (Induction course) के तहत वर्तमान में घटित हो रहे अपराधों के सबंध में न सिर्फ जानकारी दी जा रही है बल्कि उन्हे आंतरिक प्रशिक्षण के अंतर्गत अपराध अनुसंधान, थाना प्रबंधन तथा कानून व्यवस्था, पुलिस उत्तरदायित्व मानव व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
दरअसल पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर पुलिस प्रशिक्षण शाला एसपी वैष्णव शर्मा के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए अधिकारियों का 31 दिवसीय इंडक्शन कोर्स चलाया जा रहा है। जिसमें रीवा रेंज में आने वाले 46 कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
इस तरह की दी जा रही जानकारी
प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न विषय जैसे आंतरिक प्रशिक्षण के अंतर्गत अपराध अनुसंधान ,थाना प्रबंधन तथा कानून व्यवस्था, पुलिस उत्तरदायित्व मानव व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, तो वही हेल्थ एवं न्यूट्रिशन, इमोशनल वैलनेस, पुलिस कमिश्नरी सिस्टम साइबर क्राइम आदि तथा वाह प्रशिक्षण के अंतर्गत पीटी ,आरटीसी ,योगा ध्यान एवं तनाव मुक्ति, वेपन ट्रेनिंग, खेल आदि का प्रशिक्षण योग्य प्रशिक्षकों द्वारा दिए जा रहे है।
कराया जा रहा भ्रमण
बताया जा रहा है कि प्रशिक्षणार्थियों के मनोरंजन एवं ज्ञान वर्धन के लिए उन्हें पर्यटक स्थल एवं ऐतिहासिक स्थलों की सैर भी कराई जा रही है। इस प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी तथा प्रशिक्षण प्रभारी अंजू कुर्मी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।