गांजे मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलताः 9 क्विंटल गांजे के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार
रीवा। गांजे मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली हैं। यह कार्रवाई अमहिया पुलिस द्वारा की गई है। कार्रवाई में लगभग 9 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। जबकि 7 आरोपियों के साथ ही एक डस्टार कार व ट्रक को जप्त किया गया है।
उड़ीसा से नारियल के ट्रक में छिपाकर लाया जा रहा था गांजा, ट्रक व एक डस्टर कार जप्त
रीवा। गांजे मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली हैं। यह कार्रवाई अमहिया पुलिस द्वारा की गई है। कार्रवाई में लगभग 9 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। जबकि 7 आरोपियों के साथ ही एक डस्टार कार व ट्रक को जप्त किया गया है।
कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए रीवा एसपी राकेश सिंह ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा से नारियल से लदे ट्रक में गांजे की एक बड़ी खेप लाई जा रही है। आनन-फानन में हमने तीन टीमें गठित करके सघन जांच पड़ताल की। जांच के दौरान नारियल से लोड ट्रक से 686 किलो गांजा जप्त किया गया। गांजे की तस्करी में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें न्यायालय में पेश करके 5 लोगों को जेल भेज दिया गया है। जबकि दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने तीन दिन के लिए रिमाण्ड में लिया है।
ये हैं मुख्य आरोपी
गांजा तस्करी मामले में पुलिस ने अनुज कुमार जायसवाल पुत्र पुरूषोत्तम जायसवाल 27 वर्ष निवासी ग्राम भदनपुर थाना बदेरा जिला सतना एवं सौरंग साना पुत्र धीरेन्द्र साना 28 वर्ष निवासी ग्राम 101 पदमगिरी थाना व जिला मलकानगिरी उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की माने तो गांजे मामले के यह दोनों मुख्य आरोपी हैं। पुलिस ने इन्हें न्यायालय में पेशकर करके रिमाण्ड में लिया हैं। जिनसे गांजे में आगे की पूछताछ की जा रही है।
यहां छिपा रखा था गांजा
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान 686 किलो गांजा बरामद हुआ था। इसके बाद मुख्य आरोपियों को रिमाण्ड में लेने के बाद जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो 250 किलो और गांजा बरामद किया गया है। यह आरोपी जब ट्रक की खरीददारी किए थे तभी ड्राइवर सीट के समीप एक लम्बी चैड़ी केबिल गांजे के लिए बना रखी थी। इस बात का खुलासा इनके मोबाइल फोन के एक वीडियो से हुआ। लिहजा पुलिस ने मिस्त्री बुलावाकर उस केबिन को तुड़वाकर 250 किलो गांजा दोबारा से बरामद किया।
गांजे की कार्रवाई मामले में अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, राजेन्द्र द्विवेदी, आरक्षक पियूष मिश्रा, मकरध्वज तिवारी, विक्रम वर्मा शामिल रहे।