अंतर्राजीय गांजा तस्कर गैंग चढ़ी रीवा पुलिस के हत्थे, ₹100000 का 10 KG गांजा जब्त

गांजा की खेप के साथ चार आरोपी चढे़ पुलिस के हत्थे, यूपी से रीवा लाया जा रहा था गांजा

Update: 2023-01-10 17:52 GMT

रीवा- यूपी से रीवा लाई जा रही गांजा की खेप पुलिस ने जब्त कर ली है। आरोपी बोलेरो वाहन में सवार होकर गांजा रीवा ला रहे थे। इसके पहले की आरोपी गांजा को ठिकाने लगा पाते पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया। बोलेरो वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से 1 लाख कीमत की 10 किलाग्राम गांजा मिला है। पकडे़ गए आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी के शंकरगढ़ से गांजा की खेप रीवा लाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद जनेह पुलिस ने क्षेत्र के खबरा खुर्द गांव के समीप घेराबंदी कर बोलेरो को रोक लिया। पुलिस ने जब बोलेरो वाहन की तलाशी ली तो पुलिस को उसमें से अवैध गांजा मिला। जिसे पुलिस जब्त कर थाने ले गई।

ये हैं आरोपी

अवैध गांजा की खेप के साथ पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उसमें अभिलाष तिवारी पुत्र चन्द्रमणि तिवारी 30 वर्ष, बब्लू रावत पुत्र सीताराम रावत 30 वर्ष दोनो निवासी पटपरा थाना कमर्जी सीधी शामिल है। उक्त दोनो आरोपियों के अलावा पुलिस ने युवराज सिंह पुत्र अरविंद सिंह 24 वर्ष एवं हिमांशू सिंह पुत्र पिंटू सिंह 22 वर्ष दोनो निवासी बड़ोखर थाना कोरांव जिला प्रयागराज यूपी शामिल है। गौरतलब है कि आरोपी गांजा रीवा तो ला रहे थे, लेकिन गांजा किसके यहां ले जा रहे थे इस बारे मे पुलिस को अभी तक सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों मेंं पुलिस इस मामले में नया खुलासा कर सकती है।

वर्जन

यूपी से रीवा आ रही गांजा की खेप को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 किलाग्राम से अधिक का गांजा जब्त किया है। चारों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया।

राहुल सोनकर, उप निरीक्षक जनेह

Tags:    

Similar News