विघ्नहर्ता सेवा संस्थान द्वारा पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन परिसर में हुआ वृक्षारोपण - Rewa News

(Rewa News) ग्रीन रीवा अभियान के तहत पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन परिसर में छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया।

Update: 2021-07-27 19:51 GMT

रीवा। (Rewa News) ग्रीन रीवा अभियान के तहत पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन परिसर में छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने भी वृक्षारोपण किया।

विघ्नहर्ता सेवा संस्थान के संयोजकत्व में ग्रीन रीवा एवं अंकुर कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में रीवा विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि ग्रीन रीवा अभियान में सभी लोगों की भागीदारी से यह परिलक्षित हो रहा है कि आने वाले दिनों में रीवा के हर मोहल्ले व सड़कों के किनारे व परिसरों की रिक्त भूमि में वृक्षारोपण से हरीतिमा होगी। रीवा सुंदर व आकर्षक दिखेगा। उन्होंने विघ्नहर्ता सेवा संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संगठन सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है और अब रीवा को हर-भरा बनाने में पौधरोपण कार्यक्रम में सहयोग कर रहा है। उन्होंने पुलिस लाइन में 500 पौधों के रोपण की बात कही। 

ये रहे मौजूद 

पौध रोपण कार्यक्रम के दौरान 100 फलदार व छाया पौधे लगाए हैं। इस दौरान डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, देवेन्द्र सिंह, रामबिहारी पाठक, प्रदीप गौतम सुमन, चिंटू सोनी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रवीण पाठक, अध्यक्ष विघ्नहर्ता सेवा संस्थान कमलेश्वर प्रसाद द्विवेदी, ब्राम्हाकुमारी आश्रम के बी.के. प्रकाश, विक्रांत द्विवेदी, राजेश शाही, अवनीश तिवारी, राजराखन पटेल, अनुराधा श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, राजीव पाण्डेय, विकास श्रीवास्तव, घनश्याम पटेल, प्रिया मिश्रा, कोमल पटेल, रज्जन पटेल सहित बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के कर्मचारी व सामाजिक संगठन के सदस्य व गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News