रीवा में वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत, स्कूटी सवार को घसीटते दीवार से टकराई कार

सड़क से गुजरे वाहन ने राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल पीड़ित की उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।;

Update: 2024-01-01 06:59 GMT

रीवा। सड़क से गुजरे वाहन ने राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल पीड़ित को अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। चोरहटा थाने के भोलगढ़ गांव निवासी केदार सेन 45 शनिवार की शाम अपने घर जा रहे थे। जब वे गांव के समीप पहुंचे तो उनको सड़क से गुजरे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के समय आसपास कोई नहीं था, जिससे टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो पाई। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने उनको घायल अवस्था में पड़े देखा। इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन तत्काल उनको उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उनको टक्कर मारने वाले आरोपी चालक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

स्कूटी सवार को घसीटते दीवार से टकराई कार

रीवा में स्कूटी सवार को घसीटते हुए एक कार दीवार से जा टकराई। गनीमत रही कि युवक गाड़ी के बोनट पर गिरा। इससे उसकी जान बच गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। श्रेयस तिवारी निवासी इटहा रविवार दोपहर आनंद नगर में सड़क के किनारे स्कूटी खड़ी कर मोबाइल पर बात कर रहा था। उसी समय एक कार पीछे से आई और स्कूटी सवार को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे स्थित एक घर की दीवार से टकरा गई।

Tags:    

Similar News