रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
रीवा जिले के गोविंदगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानिए इस हादसे के बारे में विस्तार से।;
रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमिलकी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की जान चली गई। घटना के अनुसार एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से युवक बुरी तरह घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है।
गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि ट्रक गोविंदगढ़ से रीवा की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े विद्युत ट्रांसफॉर्मर में जा घुसा। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।