एक पेड़ माँ के नाम, प्रधान डाकघर रीवा परिसर में रोपे गए 101 पौधे

प्रधान डाकघर रीवा में रीवा डाक संभाग के अधीक्षक श्री एस.के. रौठौर के नेतृत्व में एक सौ एक पेड़ लगाएं गये।

Update: 2024-07-13 11:49 GMT

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत प्रधान डाकघर रीवा में रीवा डाक संभाग के अधीक्षक श्री एस.के. रौठौर के नेतृत्व में एक सौ एक पेड़ लगाएं गये। इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर श्री राठौर ने बताया कि हर व्यक्ति को पौधा रोपण करना चाहिए, साथ ही रोपे गए पौधे की सुरक्षा का भी दायित्व निर्वहन करना उसका मुख्य दायित्व है। पौधारोपण से अधिक उसकी सुरक्षा करना उससे भी अधिक पुण्य का कार्य है। इसलिए हमें पौधा लगाते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए। हम उसकी सुरक्षा कर सकें।

श्री राठौर ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाएं रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग व क्लाईमेंट चेंज जैसी समस्या से निदान का एक मात्र उपाय ही पौधारोपण है। श्री राठौर विभाग के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील की है, कि वे अपने घर पर पौधे अवश्य लगाएं। इस अवसर पर इंस्पेक्टर पोस्ट श्री विकास निषाद, समीर खान, मोहित त्रिपाठी आदि उपस्थित रहें।

Tags:    

Similar News