रीवा के छुहिया घाटी में हत्या, पत्थर के नीचे दबी मिली युवक की लाश
Rewa MP News: रीवा जिले के गोविदगढ़ थाना क्षेत्र के छुहिया घाटी में युवक की पत्थर के नीचे दबी हुई लाश पाई गई है;
Rewa MP News: जंगल और पहाड़ों से घिरी हुई छुहिया घाटी में एक युवक की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आ रहा है। लाश होने की सूचना पर रीवा के गोविंदगढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतक की पहचान रीवा के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत लोही गांव निवासी विवेक तिवारी के रूप में की गई है।
पत्थर से दबी मिली लाश
बताया जा रहा है कि 27 वर्षीय युवक विवके की लाश सड़क से 100 मीटर दूर झाड़ी युक्त नाले के पास पाई गई है। लाश पत्थर के नीचे दबी हुई थी। मौके पर गोविंदगढ़ थाना प्रभारी सहित पुलिस बल पहुच कर जांच में जुटी हुई है।
निर्मम हत्या
जिस तरह से युवक का लाश छुहिया घाटी में पाई गई है उससे माना जा रहा है कि युवक की निर्मम हत्या की गई है और उसके शव को पत्थर से दबा कर हमलाबर फरार हो गए है। ज्ञात हो कि छुहिया घाटी रीवा और सीधी जिले की सीमा क्षेत्र है। जिसके चलते युवक की हत्या को लेकर पुलिस तरह-तरह की आशंका जता रही है। तो वही रीवा के लोही गांव से युवक छुहिया घाटी तक कैसे पहुचा यह अहम सवाल सामने आ रहा है। इन सब की पड़ताल पुलिस कर रही है।