देश के विभिन्न रेलवे जोनों के सलाहकार सदस्यों ने रीवा निवासी स्वाती पटेल को बनाया समन्वय समिति उप सचिव
News Delhi / नई दिल्ली : क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के देश के विभिन्न रेलवे जोनों के सदस्यों की राष्ट्रीय समन्वय बैठक महामना मालवीय स्मृति भवन नई दिल्ली में आयोजित की गई। जिसमें सर्व सम्मति से समन्वय समिति का गठन कर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) जिले की निवासी स्वाती पटेल (Swati Patel), सदस्य क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री उत्तर मध्य रेलवे को राष्ट्रीय उपसचिव का दायित्व सौंपा गया।
News Delhi / नई दिल्ली : क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के देश के विभिन्न रेलवे जोनों के सदस्यों की राष्ट्रीय समन्वय बैठक महामना मालवीय स्मृति भवन नई दिल्ली में आयोजित की गई। जिसमें सर्व सम्मति से समन्वय समिति का गठन कर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) जिले की निवासी स्वाती पटेल (Swati Patel), सदस्य क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री उत्तर मध्य रेलवे को राष्ट्रीय उपसचिव का दायित्व सौंपा गया।
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के सदस्य एस के गौतम को राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है। इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवँ अन्य पदाधिकारियों का सर्व सम्मति से चयन किया गया। और रेल यात्रियों की बेहतर सुविधाओं, आधारभूत संरचनाओं के विकास,नई रेल गाडियों का संचालन, स्टेशनों पर रेल गाड़ियों के ठहराव आदि कार्यों हेतु आपसी तालमेल एवँ समन्वय से कार्य करने का निर्णय लिया गया।
अन्य पदाधिकारियों में पंकज कुमार श्रीवास्तव पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, तेज सिंह वरूण एडवोकेट, डॉ. सुमन कौशिक, उत्तर रेलवे दिल्ली, मती निशा शर्मा उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर, प्रवीन शिंदे पश्चिम रेलवे मुंबई, श्री निर्मल झुनझुनवाला , शिव पूजन राम,दिलीप शाह पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन चुने गये।