रीवा: अस्पताल में लटका मिला ताला, एम्बुलेंस में हुआ प्रसव, नवजात ने तोड़ा दम
रीवा- प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतरी हुई है।;
रीवा- प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतरी हुई है। ऐसा भी देखने में आया है कि कई बार मरीज अस्पताल जाता है, लेकिन अस्पताल मेंं उसे न तो चिकित्सक ही मिलते हैं और न ही अन्य स्टॉफ। इसी परिप्रेक्ष्य में जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतरी हुई है। इसी परिप्रेक्ष्य में बीते दिवस मनिकवार अस्पताल में बंद मिले ताला के कारण एक प्रसूता को ईलाज नहीं मिल पाया। महिला द्वारा 108 एम्बुलेंस में ही नवजात को जन्म दिया गया। सही ईलाज न मिलने के कारण प्रसूता के नवजात की मौत हो गई।
क्या है मामला
बताया गया है कि गुढ़ थाना अंतर्गत लढ़ निवासी ममता रावत पत्नी सुखलाल रावत 30 वर्ष को बीते दिवस प्रसव पीड़ा के चलते मनिकवार अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद पता चला कि वहां ताला लटका हुआ है। स्थिति कुछ ऐसी बनी कि प्रसव पीड़ा से परेशान महिला का मजबूरी में एंबुलेंस में ही प्रसव कराना पड़ा। बिना चिकित्सकीय सुविधा के महिला ने किस प्रकार से एंबुलेंस के अंदर प्रसव दर्द को सहते हुए नवजात को जन्म दिया होगा इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। अपार कष्ट सहने के बाद महिला ने एक नवजात को जन्म भी दिया। लेकिन महिला अपने बच्चे को प्यार से दुलार भी न कर पाई और चिकित्सकीय सुविधा न मिलने के कारण महिला के नवजात ने जन्म लेने के 20 मिनट बाद दम तोड़ दिया।
हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मी
इस घटना ने जिले के अंचल में स्थापित स्वास्थ्य केन्द्रों की कलई खोल कर रख दी है। इस मामले में विभागीय अधिकारियों की माने तो इस इस समय संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल चल रही है। जिसके अस्पताल में कर्मचारियों या स्टाफ की उपस्थिति न के बराबर है। लेकिन अस्पताल में नियमित स्टाफ को तो रहना ही चाहिए।
वर्जन
अस्पताल के गेट में ताला बंद होने की घटना गंभीर है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
डा. एसएन मिश्रा, सीएमएचओ रीवा